Hindi News

indianarrative

धमकी के बीच China ने कहा फालतू दिमाग दौड़ाना बंद करो US!आओ हम बताते हैं कैसे रुकेगा रूस और यूक्रेन के बीच जंग

China ने America को दिया उपाय

यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका लगातार दुनिया को धमकी दे रहा है कि अगर किसी ने रूस की मदद की तो वो उसे बर्बाद कर देगा। भारत को भी अमेरिका कई बार चेतावनी दे चुका है। अमेरिका चाहता है कि भारत रूस के खिलाफ बोले। लेकिन भारत और रूस के बीच संबंध गहरें हैं और जब-जब इंडिया को जरूरत पड़ी है तब-तब रूस सामने खड़ा रहा है। ऐसे में भारत इस वक्त रूस के साथ खड़ा है जिसके चलते पश्चिमी देश चीढ़े हुए है। चीन के साथ भी यही हाल है। अमेरिका चाहता है कि चीन भी रूस की मदद न करे, जिसे लेकर अमेरिका कई बार बीजिंग को धमकी दे चुका है। इस बीच चीन ने अमेरिका से कहा है कि फालतू दिमाग दौड़ाना बंद करो और हम बताते हैं कि कैसे रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकेगा।

चीन ने अमेरिका को उपया बताया है। चीन के राजनयिक ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन कर यह भरोसा दिलाना चाहिए कि नाटो का और अधिक विस्तार नहीं होगा, यूक्रेन में हथियारों की तैनाती नहीं की जाएगी और अमेरिका मामले में तटस्थ रहेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के यूरोपीय ममलों के विभाग के महानिदेशक वांग लुतोंग ने शनिवार को बीजिंग में संवाददाताओं से कहा, इसके बाद हो सकता है कि मसला सुलझ जाए।

पुतिन को राष्ट्रपति पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देने के बाइडन के बयान का अप्रत्यक्ष रूप से हवाला देते हुए वांग ने कहा, अमेरिकियों का उद्देश्य क्या है? वे यूक्रेन में युद्ध-विराम देखना चाहते हैं या रूस को कमजोर करना कहते हैं? और कुछ लोग सरकार बदलने की बात कह रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, अगर उनका इरादा युद्ध विराम का है तो मुझे लगता है कि इस मुद्दे को शीघ्र ही सुलझाया जा सकता है। बताते चलें कि, उनके बयान से पहले चीन ने एक सम्मेलन में यूरोपीय संघ के समक्ष रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की आलोचना की थी। बीजिंग ने रूस के हमले की निंदा करने से भी इनकार किया था।