Hindi News

indianarrative

Tibet को लेकर खुफिया खुलासा, china घोषित करना चाहता है अपना दलाई लामा

China Two Secret Documents Revealed on Tibet

China Plan on Tibet: चीन का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में एक ही चीज आती है दगाबाजी। चीन के साथ सीमा साझा करने वाले सारे देश परेशान रहते हैं। चीन की नियत हर किसी देश की जमीन को हड़पने की रहती है। तिब्बत पर भी चीन (China Plan on Tibet) अपनी मनमानी करता है। चीन (China Plan on Tibet) यहां की संस्कृति को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है। तिब्बत में अगर कोई भी चीन के खिलाफ जाता है तो वो उसके टार्गेट पर आ जाता है। जिसके बाद चीन इन्हें कहां गायब कर देता है कुछ नहीं पता। चीन पिछले काफी समय से तिब्बत और निर्वासित दलाई लामा को लेकर आक्रामक रुख दिखाता रहा है। अब एक खुफिया जानकारी सामने आई है, जिसमें ड्रैगन की पोल खुली है। तिब्बत के अगले दलाई लामा (Tibet Dalai Lama) को लेकर ड्रैगन रणनीति बना रहा है।

यह भी पढ़ें- Putin ने दी सबसे खतरनाक ऑफिसर के हाथों युद्ध की कमान- Europe तक खलबली

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
हाल ही में चीन के दो गोपनीय आंतरिक दस्तावेज से एक खास रणनीति का खुलासा हुआ है। इनसे पता चलता है कि कैसे 14वें दलाई लामा के तौर पर वो अपने आदमी को बिठाना चाहता है। धार्मिक आजादी और मानवाधिकार से जुड़ी मैगजीन बिटर विंटर के एडिटर इन चीफ मार्को रेस्पिंटी का कहना है कि रिपोर्ट दो अनदेखी और महत्वपूर्ण चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) नीति दस्तावेज पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दस्तावेज चीन में प्रभावशाली और कुशल तिब्बती शोधकर्ताओं को भेजे गए हैं। यह प्रकट करता है कि चीनी सरकार दलाई लामा के बाद के युग की विस्तृत तैयारी कर रही है। इस रिपोर्ट में दलाई लामा के निधन को भुनाने और उत्तराधिकारी चुनने की चीन की योजनाओं का विवरण है। हाल ही में दलाई लामा ने घोषणा की थी कि वह तिब्बती बौद्ध धर्म को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के हस्तक्षेप और पुनर्जन्म प्रणाली को बचाने के लिए फिर से जन्म नहीं लेंगे।

चीन का मास्टर प्लान
मैगजीन के मुजाबिक 30 पन्नों की इस नई रिपोर्ट में चीन ने मास्टर प्लान तैयार किया है। तिब्बत, दलाई लामा और पुनर्जन्म की भू-राजनीति नाम की इस रिपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय तिब्बत नेटवर्क (आईटीएन) और तिब्बत न्याय केंद्र द्वारा जारी किया गया। दस्तावेज से पता चलता है कि कैसे चीनी शासन 14वें दलाई लामा युग के परम पावन के रूप में पुनर्जन्म की तिब्बती बौद्ध प्रथा का अनुपालन करने के लिए विस्तृत योजनाओं को लागू करने में तेजी ला रहा है और अपनी मौजूदा सरकारी मशीनरी में तिब्बती संस्कृति के इस पहलू को भी सहयोजित करने की रणनीति को आगे बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें- बेहद खतरनाक हो गए हैं Putin, रौद्र रूप देखकर दहशत में यूरोप और अमेरिका!

तिब्बत को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है चीन
रिपोर्ट के मुताबकि, ड्रैगन काफी आगे का प्लान बनाकर चल रहा है और इसके जरिए वो तिब्बती पहचान को तोड़ना और फिर से आकार देना चाहता है। चीन तिब्बती बौद्ध धर्म की रचना को बदला चाहता है। उसका उद्देश्य दलाई लामा के साथ तिब्बती लोगों के गहरे संबंध को तोड़ना और इसमें हाईटेक निगरानी और पुलिसिंग के साथ मठों और भिक्षुणियों की एक भवायह प्रणाली को खड़ा करना है। इसके तहत भिक्षुओं और भिक्षुणियों को धार्मिक संस्थानों से निष्कासित कर दिया गया है औऱ कुछ को देशभक्ति और फिर से तौर-तरीके सिखाने के अभियान के अधीन कैंपों में भेज दिया गया है।