पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक संकटों से बुरी तरह जूझ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ की वजह से पाकिस्तान की हालात बत से बदतर होती जा रही है। इस बीच अब सामने आया है कि चीन पाकिस्तान के गधों और कुत्तों को खरीदना चाहता है। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बाबत संसदीय समिति को अवगत कराया है। अधिकारियों ने समिति में कहा कि देश नकदी की कमी से जूझ रहा है और एक बड़े आर्थिक संकट से उबरने की कोशिश जारी है।
वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी क्या बोले?
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को वाणिज्य मंत्रालय और सीनेट की स्थायी समिति के अधिकारियों ने आयात और निर्यात को लेकर एक ब्रीफिंग की थी। इसी दौरान वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चीन ने पाकिस्तान से गधों के साथ-साथ कुत्तों को भी आयात करने में रुचि दिखाई है।
सीनेटर अब्दुल कादिर ने समिति को यह भी बताया कि चीन के राजदूत ने पहले भी कई बार पाकिस्तान से मांस निर्यात करने की बात कही थी। इस पर समिति के सदस्यों में से एक ने यह सुझाव दिया कि पडोसी देश अफगानिस्तान में जानवर पाकिस्तान की अपेक्षा सस्ते हैं, ऐसे में पाकिस्तान अफगान से गधों को आयात कर सकता है और बाद में मांस, चीन को निर्यात कर सकता है।
उनके इस सुझाव पर वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति को बताया कि अफगानिस्तान से जानवरों के आयात पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तान ने यह कदम इसलिए उठाया था क्योंकि अफगानिस्तान के जानवरों में ढेलेदार त्वचा रोग के मामले सामने आए थे।
ये भी पढ़े: Pakistan में जिन मंदिरों को मुस्लिमों ने तोड़ा, उन्हीं में ले रहे शरण
चीन में गधों की मांग क्यों?
चीन को गधों की इतनी बड़ी मात्रा में जरूरत इस वजह से है क्योंकि वो इसकी स्किन से तैयार होने वाले जिलेटिन का इस्तेमाल महंगी दवाओं के निर्माण में करता है। इसमें औषधीय गुण होते हैं। इसका प्रयोग पारंपरिक रूप से रक्त पोषित करने और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है।
पाकिस्तान और चीन की दोस्ती जगजाहिर है। इस काम के जरिए पाकिस्तान चीन के साथ अपने राजनैतिक रिश्ते और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, पाकिस्तान हर हाल में चीन के लिए कुछ भी करने को तैयार है। साथ ही इस योजना के जरिए उसके राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि चीन पहले नाइजर और बुर्किना फासो से गधों का आयात करता था। इसके बाद इन दोनों पश्चिम अफ्रीकी देशों ने उनके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया।
पाक पहले भी चीन को जानवर निर्यात कर चुका है
मालूम हो ये पहली बार नहीं है जब चीन ने पाकिस्तान से जानवरों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई हो। इससे पहले भी पाकिस्तान जानवरों को चीन को निर्यात कर चुका है। पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में तीसरे नंबर पर आता है जिनके पास सबसे ज्यादा गधे हैं। पाकिस्तान में वर्तमान में 5.7 मिलियन जानवर हैं।