Hindi News

indianarrative

China एक बार फिर धोखा देने की फिराक में, LAC पर बढ़ा रहा फौजी ताकत, India भी माकूल जवाब देने के लिए तैयारी

चीन बॉर्डर पर बढ़ा रहा अपनी क्षमताएं

चीन वो देश है जिससे कोई या दो देश नहीं बल्कि, कई देश परेशान हैं। चीन की हरकों को चलते जो उससे सीमा साझा करते हैं वो भी परेशान हैं जो नहीं करते वो भी परेशान हैं। भारत में चीन ने लद्दाख में सीमा पर घुसपैठ करने की जब कोशिश की तो यहां पर भारतीय जवानों ने उसे धूल चटा दी। चीन को ये पचा नहीं जिसके बाद से लगातार ड्रैगन किसी ताक में बैठा हुआ है। चीन एक ओर दोस्ती की बात करता है लेकिन दूसरी ओर वो खंजार घोंपता है। सेना ने बताया है कि, अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर पर ड्रैगन अपनी क्षमताएं बढ़ा रहा है।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अरुणाचल प्रदेश सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास के साथ अपनी क्षमताओं को बढ़ा रही है। ये जानकारी भारतीय सेना की पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी, लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी. कलिता ने दी है। उन्होंने कहा कि, 'तिब्बत में LAC के पार बुनियादी ढांचे में बहुत विकास हुआ है और हो रहा है। दूसरी ओर सड़कों और पटरियों, कनेक्टिविटी और नए हवाई अड्डों और हेलीपैडों का निर्माण कार्य हो रहा है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, कलिता ने कहा कि सशस्त्र बलों सहित हमारी सभी एजेंसियां लगातार इन हालातों की निगरानी कर रही हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल मामलों में हम भी अपनी क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं। टेक्नालॉजी के तेजी से विकास के साथ ही वेलफेयर की प्रकृति बदल रही है इसलिए टेक्नालॉजी के साथ तालमेल रखने के लिए हमें अपनी खुद की कार्यप्रणाली और विभिन्न चुनौतियों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया विकसित करने की भी जरूरत है।