Hindi News

indianarrative

Chinese टेनिस खिलाड़ी Peng Shuai ने ओलंपिक कमेटी अध्यक्ष को किया वीडियो कॉल, बताया अपना हाल

टेनिस खिलाड़ी Peng Shuai ने ओलंपिक कमेटी अध्यक्ष को किया वीडियो कॉल

चीन की स्टार टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमक बाक से वीडियो काल के जरिए बातचीत की है। इस कॉल में उन्होंने अपना हाल चाल बताया है। आपको बता दें कि चीन के एक दिग्गज कम्यूनिस्ट लीडर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद पेंग शुआई काफी समय से गायब थीं। पेंग के गायब होने और सरकार की चुप्पी से फरवरी में बीजिंग में होने वाले शीतकालीन खेलों के बहिष्कार की बातें भी हो रही हैं।  पेंग शुआई अचानक गायब हो गईं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला टेनिस संघ सहित कई खिलाड़ियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद उन्होंने लगभग 30 मिनट तक वीडियो कॉल पर बात की है। 

पेंग के साथ थॉमस की वीडियो कॉल के बाद अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की तरफ से कहा गया  उन्होंने कहा कि वो सुरक्षित हैं और ठीक हैं। वो बीजिंग में अपने घर में ही रह रही हैं। लेकिन वो चाहती हैं कि इस समय उनके निजी मामले से छेड़छाड़ न की जाए। इसी वजह से वो इस समय परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद कर रही हैं। हालांकि वो टेनिस से जुड़ी रहेंगे, क्योंकि वो इस खेल से पहुत प्यार करती हैं। इससे पहले पेंग को बीजिंग टेनिट टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान देखा गया था। इस मैच की आधिकारिक तस्वीरों में भी उन्हें देखा गया था। कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारी पर आरोप लगाने के बाद यह पहला मौका था, जब वो किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इससे पहले उनके एक होटल में खाना खाने की तस्वीरें भी सामने आई थीं।

पेंग शुआई ने 2 नवंबर को सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमिटी के एक सदस्य पर जबरदस्ती यौन संबंध बनाने की कोशिश करने के आरोप लगाए थे। चीन के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो पर एक लंबी पोस्ट के जरिए पेंग ने यह आरोप लगाया था। इसके कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को हटा दिया गया और तभी से पेंग गायब बताई जा रही हैं।