Hindi News

indianarrative

Corona की भारी तबाही से कहर उठा China, वुहान जैसे इस शहर का हाल, ड्रैगन ने 9 करोड़ लोगों किया कैद!

कोरोना ने मचाई China में भारी तबाही

कोरोना वायरस इस वक्त चीन में जमकर कोहराम मचा रहा है और करीब एस साल बाद पहली बार यहां दो लोगों की मौत हो गई है। चीन में इस वक्त कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन जमकर तबाही मचा रहा है और लगभग तिहाई प्रांत इस वेरिएंट के चपेट में आ गया है। जिसके बाद करीब 9 करोड़ लोगों को पूरी तरह से या आंशिक रूस से लॉकडाउन कर दिया गया है। वुहान महामारी के बाद यह सबसे बड़ा संक्रमण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि अगर चीन में इस तरह कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो यह पूरे देश को अपनी चपेट में ले लेगा।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। जनवरी 2021 के बाद से पहली बार मृतक संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चीन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के काफी मामले हैं। कोरोना संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गयी है। चीन में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं।

इस नए वेरिएंट के जो मामले सामने आए हैं वो अधिकतर चीन के जिलिन प्रांस से आए हैं। जिसके बाद प्रसार को रोकने के लिए यहां पर यात्रा करने से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर किसी को यात्रा करना है तो उसे पहले पुलिस से अनुमति लेनी पड़ेगी। चीन के वुहान शहर से साल 2019 के अंत में फैले संक्रमण के बाद से अबतक 4,636 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों को अप्रैल 2020 में एक बार अपडेट किया गया था।