Hindi News

indianarrative

तैरने से पहले ही डूब गया Jinping के सपनो का जहाज़, China के Fujian Aircraft में आई दरारें

China के Fujian Aircraft में आई दरारें

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सपनों वाले एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान (Fujian Aircraft) के फ्लाइट डेक पर दो बड़ी दरारें दिखी हैं। इन दरारों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। इससे चीनी नौसेना की तैयारियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। ये दरार फुजियान एयरक्राफ्ट कैरियर के फ्लाइट डेक पर नजर आ रही हैं। फ्लाइट डेक से ही विमानों का टेकऑफ और लैंड करवाया जाता है। ऐसे में फुजियान (Fujian Aircraft) की कमीशनिंग में दिक्कत हो सकती है। फुजियान के फ्लाइट डेक में दरार के कारण विमानों को ऑपरेट करने में काफी परेशानी आ सकती है। इससे दुर्घटना के चांस काफी ज्यादा बढ़ सकते हैं।

चीन का दावा इसकी ताकत अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियरों के जैसे है

चीन के टाइप 003 एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापुल्ट सिस्टम से लैस है। चीन का दावा है कि इसकी ताकत अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियरों के जैसे है।फुजियान एयरक्राफ्ट कैरियर का डिस्प्लेसमेंट 80,000 टन से अधिक है। ऐसे में इसके विशाल आकार का अनुमान लगाया जा सकता है।फुजियान एयरक्राफ्ट कैरियर की लंबाई 300 मीटर और अधिकतम चौड़ाई 78 मीटर की है। लंबाई और चौड़ाई की तुलना में यह अमेरिका के सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के बराबर है।

यह भी पढ़ें: China-PAK का काल बनेगा भारत का M777 Howitzer, पीएम मोदी के America दौरे पर फाइनल होगी डील

चीन का फुजियान एयरक्राफ्ट कैरियर (Fujian Aircraft) बड़ी संख्या में लड़ाकू विमानों को ऑपरेट कर सकता है। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापुल्ट सिस्टम के कारण इस एयरक्राफ्ट कैरियर से भारी-भरकम लड़ाकू विमानों को भी टेकऑफ कराया जा सकता है। फुजियान एयरक्राफ्ट कैरियर में चीन ने अत्याधुनिक रडार भी लगाए हैं, जो 500 किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्र को स्कैन कर सकते हैं। इससे चीन समुद्र में दुश्मनों की हकरतों पर नजर रख सकता है। चीन फुजियान एयरक्राफ्ट कैरियर पर जे-15 लड़ाकू विमान, जे-15 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर विमान, जे-35 (विकासशील), फिक्स्ड विंग अर्ली वार्निंग एयरक्राफ्ट ने KJ-600 और सशस्त्र टोही ड्रोन तैनात कर सकता है।