Hindi News

indianarrative

Zelensky की हार NATO अमेरिका और Ukraine में गम और दुख की लहर, डोनबास पर कब्जा, खुशी से उछल पड़े पुतिन

यूक्रेन के कब्जे से Donbas फ्री

रूस ने पूरे डोनबास इलाके को यूक्रेन से आजाद करा लेने का ऐलान कर दिया है। रूसी टीवी चैनल रशियन टीवी ने रूस के रक्षामंत्री सरगेई शोइगू डोनबास को आजाद करा लेने की जानकारी राष्ट्रपति पुतिन को दी फिर नेशनल टीवी पर इसका ऐलान किया। डोनबास इलाके की आजादी की खबर को यूक्रेनी समाचार ऐजेंसियों ने भी जारी किया है, लेकिन छिपे हुए शब्दों में ‘कीव इंडिपेंडेंट’ने लिखा है रूस और यूक्रेनी फौजें दोनों ही डोनबास के आखिरी शहर लुहांस ओब्लास्ट पर कब्जे का दावा कर रही हैं।

रूसी मीडिया का कहना है कि 2014 से यूक्रेन के अवैध कब्जे में चल रहा डोनबास अब पूरी तरह आजाद हो चुका है। यूक्रेन पर रूस के बढ़ते दवाब के बीच यूरोपियन यूनियन ने यूक्रेन को मिग-29 डोनेट करने का ऐलान किया है। इसके अलावा जर्मनी ने भी यूक्रेन की सुरक्षा का वादा किया है। इसी बीच यह खबर भी मिली है कि यूक्रेन ने रूस के सीमावर्ती शहर बेलगोरोद पर मिसाइलों से हमला किया। रिहाइशी इलाकों पर किए गए बैलेस्टिक मिसाइल हमले में रूस के चार नागरिक मारे गए और दर्जन भर घायल हो गए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस मिसाइल के गिरने से पहले यूक्रेन की ओर से दागी गई तीन मिसाइलों को आसमान में ही ध्वस्त कर दिया गया।

बेलगोरोद के रीजनल गवर्नर व्याचेसलाव ग्लेदकोव ने बताया कि एक अपार्टमेंट की 11 इमारतों सहित 39 छोटे घरों को इन मिसाइलों से नुकसान हुआ है। यूक्रेन के मिसाइल हमलों में 4 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा इन चार लोगों में से तीन यूक्रेनी मूल के हैं। बेलगोरोद यूक्रेनी सीमा से मात्र 40 किलोमीटर दूर है। यूक्रेन पहले भी बेलगोरोद की ऑयल रिफायनरी पर हमला कर चुका है। रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्स पर्सन लेफ्टिनेंट जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा इससे पहले यूक्रेनी फोर्सेस ने रूस के एक और सीमावर्ती शहर कुर्श्क पर बमबारी के लिए बम और मिसाइलों से लैस दो ड्रोन भेजे थे जिन्हें रूसी फौज ने शहरी सीमा से दूर ही मार गिराया।

रूसी रक्षा सूत्रों के मुताबिक विदेशों से मिल रही मदद से यूक्रेन रूस के रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। रूसी रक्षा सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन को आखिरी चेतावनी जारी कर दी गई है। कहा गया है कि अगर सीमावर्ती रूसी गांवों और शहरों पर बमबारी की गई तो रूस यूक्रेन की राजधानी कीव सहित सभी रणनीतिक शहरों पर भीषण बमबारी करेगा।