Hindi News

indianarrative

UAE: ड्रोन हमले से हिल गया अबूधाबी एयरपोर्ट, ईरान के हूती विद्रोहियों ने ली हमले की जिम्मेदारी

courtesy google

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर एक बड़े हमले की खबर सामने आई है। अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो बड़े धमाके हुए। जिसके चलते एयरपोर्ट में आग का मंजर देखा गया। हालांकि, इससे पहले कि यूएई इस मामले की जांच शुरू कर पाता, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली। इस संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। यूएई की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट पर यह धमाके अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए। टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।

 

 

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात लंबे समय से यमन में चल रहे गृह युद्ध का हिस्सा बना है। यूएई ने 2015 में अरब गठबंधन का हिस्सा बनते हुए यमन में सरकार बदलने की मांग कर रहे हूती विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया था। हालांकि, 2019 के बाद से यमन में यूएई की गतिविधियां कम हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें- यहूदियों को बंधक बनाने वाला पाकिस्तानी आतंकी फैसल अकरम मारा गया, Pak PM इमरान खान की ओर शक की सुई