Hindi News

indianarrative

वेरीफाइड एकाउंट्स के लिए Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान, अप्रैल से हो जायेंगे यह बदलाव

ट्विटर के मालिक ऐलन मस्क (Elon Musk)

ट्विटर के मालिक ऐलन मस्क (Elon Musk) ने फिर एक बार बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा के ट्विटर में होने जा रहे हैं 15 अप्रैल से यह बड़े बदलाव। 15 अप्रैल से ‘For You Recommendations’ फीचर का फायदा सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स ही उठा सकेंग। इसके अलावा ट्विटर पोल में वोट भी वही यूजर्स कर पाएंगे जिनका अकाउंट वेरिफाइड है।

ऐलन मस्क(Elon musk) ने ट्वीट कर यह ऐलान किया,”15 अप्रैल से सिर्फ वेरिफाइंड अकाउंट यूजर्स ही For You Recommendations के लिए एलिजिबल होंगे। काफी तेजी से बढ़ रहे AI bot के तूफान को रोकने के लिए यह एकमात्र तरीका है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो यह एक नाउम्मीद और हारी हुई लड़ाई जैसा हो जाएगा। ट्विटर पर होने वाले पोल्स के लिए भी वेरिफाइड अकाउंट्स का होना जरूरी है।”

यह भी पढ़ें: छंटनी के बाद Twitter की पेड ब्लू टिक सर्विस शुरू, लेकिन लगेगा इतना पैसा

आपको बता दें की ऐलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से काफी बदलाव किए हैं। एकाउंट्स को वेरीफाई या ब्लू टिक देने के पेड सर्विस भी शुरू करदी है। कई लोगो ने पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना भी शुरू कर दिया है। ऐलन मस्क ने एक और ऐलान किया था के जिनके पास वेरिफाइड एकाउंट्स हैं और उन्होंने पैसे नहीं चुकाए हैं तो 1 अप्रैल से उनका अकाउंट वेरीफाइड नहीं रहेगा यानि ब्लू टिक भी हट जाएग।