Hindi News

indianarrative

यूरोपीय देश ने जलाया Quran, सऊदी ने कहा,”नफरत और उग्रवाद बर्दाश्‍त नहीं”

Quran Burning in European Country

यूरोप के एक देश डेनमार्क (Denmark) में कुरान (Quran) जलाने की घटना ने हंगामा कर दिया है। एंटी-मुस्लिम दक्षिण पंथी समूह Patrioterne Gar के सदस्यों ने कुरान(Quran) जलाई, जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किय। यह देखने के बाद से तुर्की, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान से लेकर अफ्रीका के इस्‍लाम-बहुल देशों में प्रदर्शन शुरू हो गए है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है, जब डेनमार्क में एक एंटी-मुस्लिम दक्षिण पंथी समूह के सदस्य इस्लाम विरोधी बैनर के साथ राजधानी स्टॉकहोम में तुर्की दूतावास के सामने इकट्ठे हुए। इस दौरान उन्‍होंने तुर्की के झंडे में आग लगा दी और दूतावास के सामने ही कुरान की प्रति भी जलाई।

सऊदी अरब ने दिया बड़ा बयान

इस घटना के बाद, अब सऊदी अरब ने भी बड़ा बयान दिया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘सऊदी अरब कोपेनहेगन में तुर्की के दूतावास के सामने एक चरमपंथी समूह की ओर से पवित्र कुरान को जलाने की कड़े शब्दों में निंदा करता है.’ बयान में आगे कहा गया, ‘सऊदी किंगडम संवाद, सहिष्णुता और सम्मान के मूल्यों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देता है और नफरत और उग्रवाद को अस्वीकार करता है.’

पाकिस्तान में भी शुरू हो गया प्रदर्शन

डेनमार्क में कुरान जलाने की घटना के विरोध में पाकिस्तान के इस्‍लामिक संगठनों में आक्रोश है। पाकिस्‍तानी हुकूमत की ओर से घटना की निंदा की गई है। पाकिस्तानी विदेश ऑफिस की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने कहा, ‘दुनिया में जानबूझकर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति की जा रही है। यह सब मुसलमानों और उनकी आस्था के खिलाफ बढ़ती नफरत, नस्लवाद और इस्लामोफोबिया का स्पष्ट उदाहरण है।

यह भी पढ़ें: Iran की महिलाओं पर कट्टरपंथियों ने फिर थोपा धर्म , हिजाब न पहनने पर देना होगा 49 लाख का जुरमाना