चीन और पाकिसातन एक दूसरे के सदाबहार दोस्त हैं। पाकिस्तान को लगता है कि चीन उसके प्रति उदार है लेकिन, ड्रैगन को सिर्फ अपना मतलब दिखता है। दोनों एक साथ इसलिए हैं ताकि भारत के खिलाफ मिलकर ये कदम उठा सके। चीन इन दिनों पाकिस्तान में अपने कई प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की चाभी अपने हाथों में ले रहा है। वहीं, पाकिस्तान में चीनी नागरिकों के ऊपर हमलें भी जमकर हुए जिसे लेकर ड्रैगन ने पाक को कई बार फटकार लगाई। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने ऐलान किया है कि, चीनी नागरिकों को बिना जानकारी उन्हें कहीं भी जाने की इजाजत नहीं है।
इस्लामाबाद में लगभग 1 हजार चीन के नागरिक रहते हैं। यहां रहने वाले चीनी नागरिकों को कहीं भी आने-जाने से पहले पुलिस को जानकारी देनी होगी। विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर इस्लामाबाद पुलिस की एक बैठक में यह फैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट फॉरेन सेक्योंरिटी सेल की बैठक में इस्लामाबाद में रहने वाले चीनी नागरिकों की पूरी डीटेल साझा की गई। इस्लामाबाद में तीन दर्जन प्रोजेक्ट्स से जुड़े लगभग 1 हजार चीनी नागरिक रहते हैं। चीन और पाकिस्तान के इकॉनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट से जुड़े चीन के नागरिकों को अर्धसैनिक बल सुरक्षा देते थे।
बैठक में यह फैसला किया गया कि एसएचओ, और पट्रोलिंग डिविजन चीन के नागरिकों को सुरक्षा देंगे और जब वे कहीं जाएंगे तो उनके साथ रहेंगे। एसएचओ को उनकी डीटेल पता करने का भी काम सौंपा गया है। पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किस समय कौन उनकी सुरक्षा में रहेगा। इतना ही नहीं जहां चीन के नागरिक रहेंगे वां आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही उनके घरों को जाने वाले रास्तों में भी सीसीटीवी लगेंगे। वहीं, डाआईजी ऑपरेशन्स से भी उन इलाकों में गश्त करने को कहा गया है। एक अलग से डेस्क बनाई जाएगी।