Hindi News

indianarrative

BLA टाईगर्स और पाकिस्तानी फौज में भीषण जंग, पाक आर्मी पस्त, भारी नुकसान एक और हेलिकॉप्टर मार गिराया- देखें ताजा Videos

पंजगोर में BLA और पाक फौज में भीषण जंग

पंजगोर में बीएलए टाईगर्स और पाकिस्तानी आर्मी में भीषण जंग चल रही है। बीएलए टाईगर्स पाकिस्तानी फौज के हमले को लगातार नाकाम कर पंजगोर हेड क्वार्टर पर कब्जा जमाए हुए हैं। पाकिस्तानी फौज ने इससे पहले गनशिप हेलिकॉप्टर और ड्रोन से हमला किया तो बीएलए टाईगर ने मार गिराया है। देखें 4 मार्च की रात पंजगोर में बीएलए और पाकिस्तानी फौज में चल रही भीषण जंग का लेटेस्ट वीडियो।  

बलोच फाइटर्स ने पाकिस्तानी सेना के नाक के दम कर दिया है। नुश्की में पाकिस्तानी सेना के मिलिटरी हेड क्वार्टर और आईएसआई हेडक्वार्टर पर कब्जा कर लिया है। बीएलए के फाईटर अभी तक नुश्की में पाकिस्तानी मिलिटरी हेड क्वार्टर के अंदर हैं। यहां उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी के बहुत सारे आर्म्स और अम्युनिशेंस पर कब्जा कर लिया है। खास बात यह है कि लगभग 150 पाकिस्तानी सोल्जर्स और आधा दर्जन से ज्यादा एसएसजी कमाण्डरों को जन्नती हूरों के पास भेजे जाने के बाद भी बीएलए फाईटर्स मजबूती के साथ डटे हुए हैं। मिलिटरी हेड क्वार्टर को बीएलए फाईटर्स से मुक्त कराने के लिए पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा ने गनशिप हेलिकॉप्टर भेजे थे। इनमें से तीन गनशिप हेलिकॉप्टरों को बीएलए फाईटर्स ने पाकिस्तानियों की एंटर एयरक्राफ्ट गन से मार गिराया है।

पंजगोर हेडक्वार्टर पर BLA का कब्जा, पाकिस्तानी फौज ने किया फाईटर जेट से हमला – देखें वीडियो

ये खबरें बीएलए के प्रवक्ता जीआंद बलूच ने जारी की हैं। जिआद बलूच ने कहा है कि 35 से 40 डेड बॉडीज हेड क्वार्टर के भीतर पड़ी हुई हैं। 50 घण्टे के दौरान पाकिस्तानी फोर्सेस ने एसएसजी कमाण्डों के जरिए इन डेडबॉडीज को उठाने की कोशिश की। लेकिन इनमें से कुछ एसएसजी कमाण्डो ने दीबार फांद कर अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन बीएलए फाईटर्स ने उन्हें दीबार पर ही ढेर कर दिया। उनकी लाशें भी फेंसिंग पर झूल रही हैं।

 

जीआंद बलूच ने नुश्की में पाकिस्तानी आर्मी कम एमआई कम आईएसआई हेड क्वार्र्टर के भीतर बीएलए फाईटर्स से सेटेलाइट फोन से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि पाकिस्तानी आर्मी ने बख्तरबंद गाड़ियों को आगे कर एसएसजी कमाण्डो से हमले की साजिश रची थी, लेकिन बीएलए फाइटर्स ने अचानक पाकिस्तानी बख्तरबंद गाड़ियों पर हमला कर उनमें से एक को उड़ा दिया। बीएलए के अचानक हुए हमले से पाकिस्तानी फौजियों के होश उड़ गए। एक बख्तरबंद गाड़ी के परखच्चे उड़ते देख बाकी गाड़ियों को वापस मोड़ दिया। अफरातफरी में अपनी जान बचाने के लिए बख्तरबंद गाड़ियों के पीछे भागते ही एसएसजी के कमाण्डो एक्सपोज हो गए और बीएलए की बंदूकों का निशाना बन गए।

पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन के फेल होने के बाद ही एयरअटैक के लिए गनशिप हेलिकॉप्टर भेजे थे। जिनमें से तीन को मार गिराए जाने के बाद अब पाकिस्तानी आर्मी ड्रोन भेजने की रणनीति पर काम कर कर रही है। बीएलए के प्रवक्ता ने कहा है कि जब गनशिप हेलिकॉप्टर बीएलए फाइटर्स का मनोबल नहीं तोड़ पाए तो ड्रोन क्या हैं, पाकिस्तानी फौज में हिम्मत है तो फाईटर जेट भेजकर उनका हस्र भी देख ले।