Hindi News

indianarrative

Imran Khan ने सरकार पर रैली को विफल करने के लिए कार्यकर्ताओं को खड़ा करने का लगाया आरोप

Imran Khan

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान(Imran Khan) ने कहा है कि रैली को विफल करने के लिए डर और धमकी फैलाई गई, हमारे 2000 कार्यकर्ताओं का अपहरण कर लिया गया, रैली से पहले पंजाब सरकार ने पीटीआई की रैली को लेकर अलर्ट जारी किया था.हॉल के मंच पर बनी बुलेट प्रूफ कैबिन से संबोधित करते हुए पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि आज मैं बताउंगा कि देश को इस दलदल से कैसे निकाला जाए, एक साज़िश के चलते हमारी सरकार गिराई गई लेकिन आपराधिक पेशे का बोलबाला था.

इमरान खान ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 30 अप्रैल को पंजाब में चुनाव का ऐलान हुआ, 8 मार्च को हमने चुनावी रैली निकालने का ऐलान किया, तब हमारे लोगों पर पथराव किया गया, तमाम तरह की बाधाओं के बावजूद लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। मीनार पाकिस्तान आ जाइए, आज जो सत्ता में हैं, उनके पास एक संदेश जाना चाहिए, लोगों की दीवानगी को कंटेनर नहीं रोक सकते।उन्होंने कहा कि हमारे समय में पीडीएम ने 3 मार्च किया और कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई, 25 मई को हमने मार्च किया, घरों में घुसकर लोगों को ले गए, मेरे खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, अब मैं डेढ़ सौ जा रहा हूं, मेरे पास 40 हैं मेरे खिलाफ आतंकवाद के केस, लेवल प्लेइंग फील्ड का मतलब यह नहीं है कि इमरान खान को बांध दिया जाए.

यह भी पढ़ें :Imran Khan के लिए अगले 24 घंटे काफी! सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए ‘बेताब’ हुई शहबाज की पुलिस

अपने भाषण में उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में संसाधनों की कमी नहीं है, लेकिन कानून नहीं है, जिस देश में कानून का राज नहीं है, वहां की जिंदगी में तबाही है. हमें वह आजादी नहीं मिली जो हम चाहते थे।उन्होंने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि डेमोक्रेट्स ने भी कानून को काम नहीं करने दिया, जब कानून का राज नहीं आया तो जंगल का कानून हो गया है, एक ऐसा देश बनाना जहां ताकतवर कमजोर का दमन कर सके, स्वतंत्रता तब आएगी जब कानून की सर्वोच्चता होगी।पीटीआई के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने बाहर के लोगों को अत्याचार के सामने खड़े देखा है, बाहर के
लोगों को लोगों के आदेश पर चलते देखा है.

पीटीआई ने मीनार पाकिस्तान में पंडाल सजाया और बैठक हॉल में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पीटीआई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।इसके अलावा पूर्व मंत्री अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख रशीद ने भी बात की.

सभागार और उसके आसपास इंटरनेट सेवा बंद

मीनार में पीटीआई की बैठक पाकिस्तान, पंजाब सरकार ने खतरे की चेतावनी जारी की

रैली के मौके पर मीनार पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद रही। गढ़ी साहू, जमान पार्क, डीआईओएस रोड, फ्लेमिंग रोड, गोवालमंडी, लक्ष्मी चौक और रेलवे स्टेशन के इलाकों में इंटरनेट सेवा प्रभावित रही।इसके अलावा बादामी बाग, सर्कुलर रोड, मसरी शाह, लंदा बाजार और कलीह गज्जर सिंह में भी इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहीं.

पाकिस्तान ग्राउंड को जाने वाले जलसाह गाह मीनार के रास्ते बंद कर दिए गए हैं
उधर, लाहौर पुलिस ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। प्रवक्ता के अनुसार, सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं, सुरक्षा उपायों को रास्ता अवरुद्ध करने का आभास नहीं दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा था कि सभा स्थल पर जाने वाले नागरिकों की जांच की जा रही है, नागरिक बिना किसी बाधा के मीनार पाकिस्तान पहुंच रहे हैं