पाकिस्तान की सत्ता में बदलाव तो हो गया है लेकिन, राजनीति में हंगामा अभी खत्म नहीं हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बेदखली का गम अब तक भुला नहीं पाए हैं। वो लगातार रैलियां कर रहे हैं और इसमें नई सरकार को जमकर घेर रहे हैं। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ यह तक कह चुके हैं कि इमरान खान देश में गृहयुद्ध का माहौल पैदा कर रहे हैं और अगर ऐसा हुआ तो वो बेहद ही सख्त कदम उठाएंगे। वहीं, इमरान खान को लेकर यह भी अंदेशा लगाया जाने लगा कि वो किसी भी वक्त गिरफ्तार किए जा सकते हैं। अब इमरान खान ने शाहबाज शरीफ को नई चुनौती दिया है।
एक रिपोर्ट की माने तो, इमरान खान ने शहबाज शरीफ और उनके नेतृत्व वाले गठबंधन को अगला चुनाव जीतकर दिखाने की चुनौती दी है। इमरान ने कहा है कि शरीफ सरकार का चुनाव जीतना सच में नामुमकिन है। सत्तारूढ़ गठबंधन हमारी पार्टी के प्रचार का मुकाबला नहीं कर सकेगा। खान ने कहा कि सरकार पीटीआई के कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर रही है, ताकि वह किसी को भी जेल भेज सके। रिपोर्ट के मुताबिक इमरान ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार के लिए चुनावी अभियान चलाना भी बहुत मुश्किल होगा क्योंकि पीटीआइ अगले चुनावों के लिए पूरे जोर-शोर से काम कर रही है। इमरान खान ने 25मई को आयोजित अपने 'आजादी मार्च' के बारे में कहा कि सरकार ने पिछले महीने इस्लामाबाद में पार्टी के 'आजादी मार्च' के बाद पीटीआइ के सदस्यों के खिलाफ फर्जी प्राथमिकी दर्ज की है।
उधर इमरान खान की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। क्योंकि, उन पर दंगा, देशद्रोह, अराजकता फैलाने के मामलों में दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। बता दें कि पिछले महीने इमरान खान द्वारा निकाले गए आजादी मार्च के दौरान पाकिस्तान के कई इलाकों में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक टकराव हुआ था।