पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की एक्स वाइफ रेहम खान एक बड़ी मुश्किल में फंस गई है। उनको इमरान खान के एक मंत्री ने कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें रेहम से 14 दिन के अंदर बिना शर्त माफी मांगने की बात कही है। अगर वो ऐसा नहीं करती तो उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपए का दावा करते हुए मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी गई है। आपको बता दें कि इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को कानूनी नोटिस भेजने वाला ये पाकिस्तान के संचार मंत्री मुराद सईद है। उन्होंने रेहम खान को उनकी किताब में अपने खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें- PM Modi ने भारतीयों से की अपील- 'किसी भी तरह आज ही छोड़ दें शहर'
इस बारे में सईद ने पाकिस्तान के सूचना मंत्रालय में बकायदा बयान भी जारी किया है। सईद ने कहा कि कुछ दिन पहले उनके मंत्रालय को शानदार प्रदर्शन के लिए शीर्ष 10 मंत्रालयों में पहले स्थान पर चुना गया था। लेकिन रेहम ने अपनी किताब में इस उपलब्धि को विवादास्पद बना दिया। दरअसल, रेहम खान अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि रेहम ने अपनी किताब में इमरान खान पर समलैंगिक होने तक का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उनके पूर्व पति इमरान खान और सईद के बीच संबंध है।
रेहम ने आरोप लगाया था कि इमरान समलैंगिक और नशे के आदी हैं। उनके साथी मुझे बम से उड़ाना चाहते थे। इमरान ने इससे पहले ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ से निकाह किया था। जेमिमा ने इस्लामी संस्कृति को अपनाने और पाकिस्तान में रहने से इनकार कर दिया, इसलिए 9 साल बाद 2004 में तलाक हो गया। एक टॉक शो के दौरान बेग और पैनल के अन्य सदस्यों ने यह बताने के लिए रेहम खान की किताब का हवाला दिया था कि सईद को प्रधानमंत्री की कैबिनेट को पंसदीदा मंत्री क्यों कहा जाता है।