Hindi News

indianarrative

टूट जाएगा जिन्नालैंड! दिख रही तबाही, इमरान ने 1971 वार की याद दिला कर दिखाया पाक फौज को आईना

Imran khan and shahbaz sharif

पाकिस्तान में पिछले दिनों हुई इमरान खान (imran khan) की गिरफ्तारी के बाद से ही जमकर बवाल मचा हुआ था। इसी बीच अब इमरान खान की गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर भी तांडव हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट से रिहाई मिलने के बाद आज हाईकोर्ट ने भी इमरान खान को चार मामलों में जमानत दे दी है। ऐसे में इमरान खान शांत बैठने वालों में से नहीं है और उन्होंने लाहौर के जमान पार्क स्थित घर को पंजाब पुलिस ने घेर रखा है। कहा जा रहा है कि वहां कभी भी ऑपरेशन चलाया जा सकता है। पंजाब पुलिस ने आरोप लगाया है कि इमरान खान के घर 40 आतंकी छिपे हैं और उन्हें नहीं सौंपा गया तो फिर एक्शन होगा। यही नहीं इस बीच अब इमरान खान ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप पीडीएम की गठबंधन सरकार पर लगाए हैं। इस बीच अब इमरान खान का एक वीडियो जारी कर गंभीर आरोप पीडीएम की गठबंधन सरकार पर लगाए हैं। यही नहीं उन्होंने फौज को भी नसीहत दी है कि वह राजनीतिक विवाद से दूर रहे। यही नहीं इमरान खान ने 1971 में हुई ज्यादतियों का भी जिक्र किया और कहा कि उसी तरह देश टूटने और तबाही के रास्ते पर भी जा सकता है।

शीशा तोड़कर मेरे सिर पर मारा डंडा

इस दौरान इमरान खान ने कहा, मुझे खौफ है कि पाकिस्तान उस रास्ते पर जा सकता है, जहां तबाही का रास्ता है। डर है कि यदि हमने आज अक्ल नहीं लगाई तो उसी तरफ पहुंच जाएंगे, जहां हम देश के टुकड़ों को संभाल नहीं सकेंगे। पिछले एक साल से पूरा जोर लगा हुआ है कि इमरान खान को नहीं आने देना है। चाहे संविधान खत्म हो जाए, चुनाव ना हों और चाहे सुप्रीम कोर्ट को ही जलील करना पड़ा। इमरान खान ने कहा कि इन लोगों की पूरी कोशिश है कि 30 सालों से जो दौलत इन्होंने जुटाई है, उसे बचाना है। इसके लिए ये लोग देश की सबसे बड़ी जमात और सेना को आमने-सामने खड़ा कर रहे हैं। इसे ये कामयाबी से फैला रहे हैं और इन्हें इसका अनुभव है।’

ये भी पढ़े: UNGA में इमरान खान के बेहूदा और ब्लेकमेलिंग वाले भाषण पर इंडिया की प्रतिनिधि का झन्नाटेदार तमाचा

इमरान का घर पुलिस ने चारों ओर से घेरा

इमरान खान ने सेना को संदेश देते हुए कहा कि मैं तो कई बार कह चुका हूं कि मैं संस्थानों के खिलाफ नहीं हूं और उनका सम्मान करता हूं। ये लोग फौज को जाकर कहते हैं कि यदि वह आ गया तो फिर आपको हटा देगा। इमरान खान ने कहा कि मैंने तो हमेशा पाकिस्तान की सेना को दुनिया भऱ में डिफेंड किया था। कोई दूसरा ऐसा पाकिस्तानी नहीं मिलेगा। इमरान खान ने कहा कि मैंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि फौज मुझे कुछ दे देगी। इमरान खान ने कहा कि मैं आजाद आदमी हूं और संस्थानों का सम्मान करता हूं, इसलिए ऐसा किया है।

फौज को दिखाया आईना

इमरान खान ने कहा कि मुझे तो अल्लाह ने सब दिया था और राजनीति की जरूरत ही नहीं थी। फिर भी मैंने यह रास्ता चुना और परिवार की कुर्बानी भी दी। मैंने तो पाकिस्तान के अलावा कहीं भी रहने की सोची तक नहीं। पीटीआई के नेता ने कहा कि मैं हमेशा कहता था कि यदि फौज कमजोर हुई तो वही हाल होगा, जो मुसलमान मुल्कों का है। सीरिया, लीबिया और अफगानिस्तान जैसे हमारा हाल होगा। यदि फौज को कमजोर करूंगा तो मैं खुद को कमजोर करूंगा। उन्होंने कहा कि पीडीएम की कोशिश है कि किसी तरह पाक फौज और पीटीआई के कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हो जाए इमरान खान ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान के मुजीबुर्रहमान सबसे बड़े नेता चुनाव के बाद बने थे, लेकिन जुल्म हुए और अंत में देश बंट गया। इमरान खान ने कहा कि ऐसा ही आज हो रहा है। बिना किसी मुकदमे और फैसले के पीटीआई को आतंकी घोषित कर दिया गया। महिलाओं से बदसलूकी हो रही है, मारपीट की गई। यह तो मुल्क में ही नफरत फैलाई जा रही है।