Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान की सत्ता में फेरबदल में ज्यादा समय नहीं- इमरान खान को लगा एक और बड़ा झटका

पाकिस्तान की सत्ता में फेरबदल में ज्यादा समय नहीं

इमरान खान की इन दिनों रातों की नींद उड़ी हुई है क्योंकि, पाकिस्तान की सत्ता में फेरदबल होने में ज्यादा समय नहीं बचा है, कभी भी कुछ भी हो सकता है। इमरान खान सरकार के सामने एक दौ चुनौतियां नहीं बल्कि कई सारे खड़ी हैं। एक तो देश में आर्थिक संकट के चलते अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और महंगाई अपने चरम पर है। दूसरी और ISI चीफ की नियुक्ति को लेकर आर्मी चीफ बाजवा संग तकरार इमरान खान के लिए सबसे बड़ा झटका था लेकिन अब जो हुआ है वो उससे भी बड़ा झटका है और अब पाकिस्तान की सस्ता में कुछ भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Taliban के चक्कर में फिर US से पंगा ले रहा पाकिस्तान

दरअसल, पीएमएल-क्यू ने इमरान खान की पार्टी से अलग होने का फैसला किया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू) के सांसदों ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के साथ साझेदारी जारी रखना मुश्किल हो गया है। उन्होंने पीटीआई से अलग होने का फैसला किया।

खबरों की माने तो, पीएमएल-क्यू केंद्र और पंजाब में पीटीआई की एक प्रमुख सहयोगी है और उसने अगले आम चुनावों के लिए अलग होने और अपना अभियान शुरू करने का फैसला किया है। यह घोषणा पीएमएल-क्यू के संसदीय दल की पंजाब अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद की गई, जो प्रांतीय विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना में बगावत! इमरान खान और बाजवा के बीच तकरार तेज

खबरों की मानो तो पीएमएल-क्यू नेताओं ने पेट्रोलियम उत्पादों और ऊर्जा शुल्क की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि के साथ-साथ स्थानीय मुद्रा के मूल्यह्रास पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने देश में अपराधों और उच्च स्तर की बेरोजगारी पर लगाम लगाने में विफल रहने के लिए पीटीआई सरकार की भी आलोचना की।