Hindi News

indianarrative

Imran Khan ने TTP के लिए शहबाज शरीफ सरकार को चेताया,बोले-नहीं माने तो छिड़ जाएगी जंग

Pakistan Imran Afghanistan Attack

Pakistan Imran Khan TTP: पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को भारत के खिलाफ आतंक फैलाने के लिए जन्म दिया था आज वही उसकी कब्र खोदने में लगे हुए हैं। मुल्क में धमाके कर रह हैं। हाल यह है कि, नये साल के शुरू होते ही देश अब दो टूकड़ों में बंटता नजर आ रहा है। पाकिस्तान की शहबाज सरकार और आर्मी के लिए इस वक्त सबसे बड़ा टेंशन तहरीक-ए-तालिबान (TTP) बन गया है। टीटीपी इस वक्त पाकिस्तान में जमकर हमले कर रहा है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी ही सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। इमरान खान ने मंगलवार को शहबाज शरीफ सरकार पर तालिबान के नेतृत्व वाले अफगान प्रशासन के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया।

TTP ने नवंबर 2022 के आखिरी हफ्ते में पाकिस्तान के साथ चल रहे सीजफायर को खत्म कर दिया था। इसके साथ उसने पूरे देश में कई आतंकी हमले किए हैं, जिसमें कई लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो चुके हैं। खान ने एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा, ‘मंत्री गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं कि अगर अफगान सरकार मदद नहीं करेगी तो वह अफगानिस्तान पर हमला कर देंगे। अगर ऐसा हुआ तो हम एक ऐसा युद्ध लड़ेंगे जिसे कभी खत्म नहीं किया जा सकेगा।

ये भी पढ़े: TTP का ऐलान, नए साल में आजाद होगा पाकिस्तान, इस्लामाबाद की ओर कूच जारी

तालिबान के साथ किया था समर्थन

PM रहने के दौरान इमरान खान (Imran Khan) लगातार दुनिया में तालिबान की वकालत करते रहे हैं। उन्होंने दुनिया के कई बड़े मंचों पर तालिबान को अलग-थलग न करने को कहा। उनका कहना था कि इससे दुष्परिणाम सिर्फ क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक भी होंगे। पीटीआई प्रमुख ने कहा कि गठबंधन सरकार अफगानिस्तान के अपने समकक्षों से बातचीत पर ध्यान नहीं दे रही है।

अमेरिका के हथियारों से लैस हैं आतंकी

बिलावल भुट्टो की पहली यात्रा अफगानिस्तान में होनी चाहिए थी। उन्होंने बढ़ती आतंकी घटनाओं के लिए शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान सरकार में लोग सिर्फ अपने ऊपर लगे मुकदमों को खत्म करने पर फोकस कर रहे हैं। सरकार की नीतियों के कारण ही आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर आप अर्थव्यवस्था नहीं संभाल सकते तो आतंकवाद भी नहीं संभाल सकते।’ उन्होंने कहा, ‘पुलिस के पास जो हथियार हैं उससे आतंकियों से नहीं लड़ा जा सकता। अमेरिका जो हथियार छोड़ कर गया था आतंकी उससे लैस हैं।’