Hindi News

indianarrative

TTP का ऐलान, नए साल में आजाद होगा पाकिस्तान, इस्लामाबाद की ओर कूच जारी

TTP Commander Warns Pakistan

TTP Commander Warns Pakistan: जब पाकिस्तान ने आतंकवाद (Pakistan Terrorism) को जन्म देने शुरू किया तो उसका मकसद सिर्फ एक ही था। भारत के खिलाफ इनका इस्तेमाल करना और जमकर आतंक फैलाना। खासकर कश्मीर में आतंक को पनपे रहने देना। पाकिस्तान ने कभी सोचा नहीं होगा कि एक दिन उसके ये आतंकवादी उसी के ऊपर बम बरसाएंगे। उसी पर कब्जा करने के लिए हमले तेज करेंगे। आज हालात कुछ ऐसे ही हैं। पाकिस्तान में आये दिन आतंकी हमले हो रहे हैं और दोश को टो टूकड़ों में बांटने की कवायद तेज हो गई है। अब पाकिस्तान पर टीटीपी (TTP Commander Warns Pakistan) कब्जा करने के लिए हमले तेज कर दिया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी पाकिस्तानी तालिबान (TTP Commander Warns Pakistan) ने शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी दी है। टीटीपी ने कहा है कि, वो पाकिस्तान को हर हाल में आजाद करा लेंगे और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ देंगे। टीटीपी ने कहा कि, उसके लड़ाके पाकिस्तान में बद्र की लड़ाई लड़ रहे हैं। बद्र की लड़ाई इस्लाम धर्म में पहली जंग थी।

टीटीपी ने कहा- जल्द पाकिस्तान को करा लेंगे आजाद
TTP की निगाह अब इस्लामाबाद पर कब्जा करने की है। टीटीपी के कमांडर उमर शाहिद ने कहा है कि हम पाकिस्तान को आजाद करा लेंगे और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ देंगे। कमांडर ने बताया कि उनके लड़ाके पाकिस्तान में बद्र की लड़ाई लड़ रहे हैं। बद्र की लड़ाई इस्लाम धर्म में पहली जंग थी। टीटीपी का उद्देश्य पाकिस्तान में बंदूक के दम पर शरिया लागू करना है। इसी को लेकर टीटीपी के लड़ाके पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। वीडियो जारी करते हुए शाहिद ने कहा कि, हम बद्र की लड़ाई में पैगंबर के साथियों के नक्शेकदम पर चलते हुए पाकिस्तान में जारी जिहाद में कुर्बानी दे रहे हैं। अल्लाह ने चाहा तो हम पाकिस्तान को आजाद करा देंगे और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ देंगे।

पाकिस्तान के कई इलाकों पर टीटीपी का कब्जा
टीटीपी कमांडर की इस धमकी को पाकिस्तान के लिए बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा है। टीटीपी के आतंकी इमरान खान के गृह राज्य खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान समेत अफगानिस्तान सीमा से सटे कई क्षेत्रों में एक्टिव हैं। पाकिस्तान सरकार के साथ ही सेना के लिए भी टीटीपी नासूर बनते जा रहे है। टीटीपी लगातार सेना पर हमले कर रही है जिसमें पाकिस्तान आर्मी को भारी नुकसान हो रहा है। उधर संसद में भी टीटीपी का जिक्र होने लगा है। सांसदों ने दावा किया है कि, टीटीपी ने स्वात, वजीरिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों पर अपना कब्जा जमा लिया है। इन इलाकों में पुलिस भी जाने से डरती है। सोशल मीडिया में भी आतंकवादियों के स्थापित चेकपोस्ट के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जंग के बिना ही मुल्क पर कब्जा? Kabul जैसा होने वाला है Islamabad का हाल!