Hindi News

indianarrative

चीन-पाकिस्‍तान की जड़ें हिला देगी ये इजरायली तोप, भारतीय सेना लगाएगी दांव!जानिए ताकत

इजरायल का ये सिस्‍टम हो सकता है भारतीय सेना में शामिल

India Israel Relations: भारतीय सेना की तरफ से 155एमएम/52 कैलिबर वाली टो गन सिस्‍टम यानी तोपों को खरीदने के लिए नया अनुरोध रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है। इसके बाद अब कौन सी कंपनी आगे आएगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। मगर, ऐसा माना जा रहा है कि इजरायल की कंपनी एल्बिट के लिए यह एक बेहतर मौका हो सकता है। कंपनी की तरफ से तैयार एथोस हॉवित्‍जर सिस्‍टम के लिए सेना को पेशकश की जा सकती है। साल 1999 में कारगिल की जंग के बाद एक ड्राफ्ट तैयार किया गया था। इस ड्राफ्ट के तहत सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट को मॉर्डन और एडवांस्‍ड बनाने की बात पर जोर दिया गया था।

हर टेस्‍ट में खरा उतरा सिस्‍टम

ऑटोनोमस टो हॉवित्‍जर ऑर्डनेंस सिस्‍टम यानी एथोस (ATHOS) एक लॉन्‍ग रेंज वाला सिस्‍टम है। एल्बिट ने ऐसा दावा किया है कि यह एक अगली पीढ़ी की तोप है जो दुश्‍मन को बचने का मौका नहीं देती है। दुनिया की कई प्रतिष्ठित सेनाएं इसका प्रयोग करती हैं। एथॉस को फील्‍ड टेस्‍ट किया गया है। टेस्टिंग में यह सिस्‍टम हर बार स्थिरता, विश्‍वसनीयता और सटीकता पर खरा उतरा है।

एथॉस की कई खूबियां

इस सिस्‍टम की वैसे कई खासियतें हैं,मगर इसका फुली ऑटोमैटिक ऑपरेशन जो मैनुअल बैकअप से लैस, इसे काफी खास बना देता है। इस सिस्‍टम को संकट के समय तुरंत तैनात किया जा सकता है। एथॉस 40 किलोमीटर तक की रेंज में फायरिंग कर सकता है। पूरी तरह से कंप्‍यूटराइज्‍ड सिस्‍टम वाली यह तोप सटीकता के साथ टारगेट पर फायर करती है। एथॉस का डीजल इंनल और स्‍पेशल हाइड्रॉयूलिक व्‍हील्‍स इसे और ताकतवर बनाते हैं।

ये भी पढ़े: देसी ड्रोन ने उड़ाई China-Pakistan की नींद- इतनी दूर से दुश्मनों पर जमकर बरसाएंगे बम और मिसाइल

एक मिनट के अंदर तैनाती

इसका हाइड्रॉयूलिक सिस्‍टम इसे इतना सक्षम बनाता है कि यह सिर्फ एक मिनट के अंदर ही तैनाती के लिए रेडी हो जाता है। दिन के समय में यह सिस्‍टम 1.5 किलोमीटर तक और रात के समय में यह एक किलोमीटर तक डायरेक्‍ट फायरिंग कर सकती है। इनडायरेक्‍ट फायरिेंग में यह 40 किलोमीटर तक हमले कर सकती है। इसका वजन करीब 15 टन है।