Hindi News

indianarrative

भारत की सीमा पर तैनात होगी दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल, अभी से थर-थर कांप रहा ड्रैगन और पाकिस्तान!

भारत की सीमा पर तैनात होगी दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल

दुनिया के सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की पहली खेप भारतीय वायु सेना अगले महीने पंजाब एयरबेस पर तैनात करेगी। इस डिफेंस सिस्टम को पंजाब प्रांस में एक खास रणनीति के तहत तैनात किया जा रहा है। यहां से ही अब चीन और पाक की सीमा पर किसी भी नापाक कोशिश को नाकाम किया जा सकेगा।

रूसी डिफेंस सिस्‍टम एस-400 हवा के जरिए हो रहे किसी भी हमले को रोकता है। यह दुश्मनों की मिसाइल, ड्रोन, राकेट लॉन्चर और फाइटर जेट्स के हमले को रोकने में सक्षम है। रूस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो द्वारा बनाया गया यह एयर डिफेंस दुनिया के बेहद आधुनिक एयर डिफेंस सिस्ट में से एक है। भारत और रूस के बीच इसकी पांच यूनिट के लिए 2018 में करीब 40 हजार करोड़ रुपए की डील हुई थी। यह 600 किलोमीटर दूर तक टारगेट कर सकता है। साथ ही 400 किलोमीटर तक दुश्‍मन के मिसाइलों को नष्‍ट करने की क्षमता है। यह एक ही राउंड में 36 वार करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें- कभी नहीं सुधर सकता Taliban! अब पुतलों को सिर कर रहा कमल- जानिए क्यों?

भारत में यह एयर डिफेंस सिस्टम पांच जगहों पर तैनात किया जा सकता है। पहली रेजिमेंट की तैनाती ऐसे की जा रही है जिससे उत्तरी क्षेत्र में चीन की सीमा के कुछ हिस्सों के साथ पाकिस्तानी बार्डर पर भी निगरानी की जा सके।

देखें इसकी खासियत

एस-400 के रडार 100 से 300 टारगेट एक साथ ट्रैक कर सकते हैं। वह 600 किमी तक की रेंज में ट्रैकिंग कर सकता है। इसमें लगी मिसाइलें 30 किमी ऊंचाई और 400 किमी की दूरी में किसी भी टारगेट को भेद सकती हैं। जमीनी ठिकानों को निशाना बनाने के साथ ही एक ही समय में 400 किमी तक एक साथ 36 टारगेट को मार सकती है। 12 लांचर होते वाला यह एयर डिफेंस सिस्टम एक साथ तीन मिसाइल और इसे तैनात करने में सिर्फ पांच मिनट लगते हैं।

दुनिया के सबसे इस एडवांस डिफेंस सिस्ट में चार तरह की मिसाइलें होती हैं। पहली मिसाइल 00 किमी की रेंज, दूसरी 250 किमी, तीसरी 120 और चौथी 0 किमी की रेंज की होती है। इस दुनिया का सबसे बेहतरीन हथियार माना गया है। जमीन से हवा में मार करने में सक्षम है। इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है। एस-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने में सक्षम है।

 

देखें पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम का क्या है हाल

पाकिस्तान के पास चीन की हाई टू मीडियम एयर डिफेंस सिस्‍टम एचक्यू-9 है जिसमें, लंबी दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें लगी होती हैं। इस मिसाइल सिस्टम को चाइना प्रेसिजन मशीनरी इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन ने विकसित किया है। यह हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल, हेलीकाप्टर, विमान, मानव रहित विमान, गाइडेड बम और टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल जैसे कई खतरों को रोक सकता है।

यह भी पढ़ें- Afghanistan में भारत की पकड़ मजबूत, खुश हुआ तालिबान, चीन-पाकिस्तान को कानों कान खबर तक नहीं हुई

चीन के पास एचक्यू-9 मिसाइल सिस्टम के कई वेरियंट है। इसकी अधिकतम रेंज 100 किमी से 300 किमी तक है। इसको शामिल किए जाने के बाद पाकिस्‍तान का दावा था कि इससे पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा काफी मजबूत हुई है। पाकिस्तान का यह भी मानना था कि यह एयर डिफेंस सिस्टम एक साथ कई लक्ष्यों को इंटरसेप्ट कर सकता है। वहीं, रक्षा विशेषज्ञों की माने तो चीन ने इस मिसाइल सिस्टम को रूस के एस-300 और अमेरिका के एमआईएम-104 पैट्रयट मिसाइल सिस्टम की तकनीक पर विकसित किया है।