Hindi News

indianarrative

दिल्ली से दोहा के लिए उड़ा विमान लेकिन पाकिस्तान में कर गया लैंड, जानें क्यों?

Courtesy Google

हाल ही में पाकिस्तान का मिसाइल डर जहन से गया ही नहीं है, कि अब भारतीय विमान के इमरजेंसी लैंडिंग से पाकिस्तान थर्रा उठा है। दरअसल, कतर एयरवेज की क्यूआर579 फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह फ्लाइट दिल्ली से दोहा के लिए जा रही थी, जिसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। कतर एयरवेज ने बताया कि उड़ान के दौरान कार्गो होल्ड से धुंआ निकलने का संकेत मिला, जिसके कारण इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। कराची में इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार दिया गया।

यह भी पढ़ें- रूस में बढ़ी Condom की मांग, ब्रिकी देख दुनिया हैरान, यूजर्स बोले- 'जंग की चिंता छोड़ सेक्स कर रहे लोग'

मामले को लेकर विमान कम्पनी की ओर से एक बयान जारी किया गया है। अपने बयान में विमान कम्पनी ने बताया कि फ्लाइट कराची में सुरक्षित उतर गया है, जहां आपात सेवाएं उसकी जांच कर रही हैं। सभी यात्रा सुरक्षित हैं। यात्रियों को सीढ़ियों के जरिए फ्लाइट से उतारने का काम किया गया। कम्पनी ने कहा कि घटना की जांच जारी है और यात्रियों को दोहा तक पहुंचाने के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। विमान कम्पनी की ओर से कहा गया है कि हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं, आगे की यात्रा के लिए उनकी सहायता कंपनी की ओर से की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कालसर्प दोष ने तबाह की जिंदगी तो ये उपाय दिलाएंगे आपको राहत, झट से खत्म करेंगे राहु-केतु का गुस्सा

कतर एयरवेज ने कहा कि 21 मार्च को दिल्ली से दोहा जा रहे फ्लाइट नंबर क्यूआर579 के कार्गो होल्ड में से धुआं निकलने के संकेत के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई और उसे कराची में सुरक्षित उतार लिया गया। वहीं यात्री रमेश रालिया ट्वीट के जरिए बताया- 'कई लोगों की दोहा से कनेक्टिंग फ्लाइट है लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि विमान कराची से कब उड़ान भरेगा।'