रूस (Russia) का नया लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-35 की चारों तरफ चर्चा है। खास बात इस लड़ाकू विमान को खरीदने की इच्छा दुनिया के कई देशों ने जताई है। इस बीच चीन ने भी एसयू-35 की जमकर तारीफ की है। चीन के पास वर्तमान में 24 एसयू-35 लड़ाकू विमान खरीदे हैं। वहीं इसी कड़ी में अब अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का सामना कर रहे ईरान (Iran) को अगले सप्ताह रूस के सबसे आधुनिक और घातक लड़ाकू विमानों में से एक सुखोई-35 मिलने जा रहा है। दरअसल, यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और ईरान के बीच रक्षा, आर्थिक और ऊर्जा संबंध बहुत मजबूत मजबूत होते जा रहे हैं। ईरान ने हजारों की तादाद में अपने ड्रोन विमान रूस को दिए हैं और कहा जा रहा है कि इसके बदले में रूस उसे सुखोई-35 फाइटर जेट देने जा रहा है। खास बात ईरान को करीब 50 साल बाद पहली बार कोई अत्याधुनिक फाइटर जेट मिलने जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें, सुखोई-35 फाइटर जेट चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है और जिसे खासतौर पर हवा में प्रभुत्व स्थापित करने के लिए बनाया गया है। मार्च में ईरान के स्थायी प्रतिनिधिमंडल ने स्वीकार किया था कि उसने रूस के साथ इन विमानों की डील की है। खबर है कि अगले हफ्ते तक ईरान को इन विमानों की पहली खेप मिलने जा रही है। इन विमानों को सुपर फ्लैंकर नाम दिया गया है और जल्द ही ये ईरान पहुंच जाएंगे।
ये भी पढ़े: Russia-US के बीच होगी जंग? अमेरिकी परमाणु बॉम्बर को सुखोई-35 विमान ने खदेड़ा
सालों बाद मिलेगा आधुनिक फाइटर जेट
वैसे ईरान (Iran) ने बीते 33 सालों में कोई भी फाइटर जेट आयात नहीं किया है। ईरान को 47 साल पहले अमेरिका से F-14A Tomcat विमान मिलने शुरू हुए थे। साल 1976 में ईरान और अमेरिका के बीच इस विमान के लिए समझौता हुआ था। ईरान को साल 1979 में इस्लामिक क्रांति से पहले 79 विमान मिल गए थे। इसके क्रांति के बाद अमेरिका और ईरान के बीच संबंध खराब हो गए जो अभी तक नहीं सुधरे हैं।
ईरान (Iran) के इन अमेरिकी विमानों ने इराक के साथ युद्ध में अपना लोहा मनवाया था। इसके बाद ईरान के विरोधी देशों को इस विमान से ज्यादा खतरनाक विमान खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा। ईरान ने 1990 में सोवियत संघ से MiG-29A विमान खरीदे थे लेकिन यह अमेरिकी विमान के सामने कहीं नहीं टिक सका। इसी वजह से ईरान ने सोवियत संघ से ज्यादा विमान नहीं खरीदे। ईरान बहुत लंबे समय से रूस से इन सुखोई-35 विमानों की मांग कर रहा था। यूक्रेन युद्ध में फंसने के बाद अब रूस को ईरानी ड्रोन विमानों की जरूरत है और इस वजह से यह डील आगे बढ़ी है। ईरान को इन रूसी विमानों के मिलने से उसे इजरायल से निपटने में काफी आसानी हो जाएगी जो उसका सबसे बड़ा दुश्मन है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…