अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से हमले बढ़ गए हैं। पिछले काफी समय से लगातार मस्जिदों में हमले हो रहे थे लेकिन, अब गुरुद्वारों पर भी हमले तेज हो गए हैं। ताजा मामला काबुल का है जहां पर स्थित सिखों के गुरुद्वारा कर्ते परवान भीषण आतंकी हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आईएसकेपी धड़े ने ली है और कहा है कि, पैगंबर पर नूपुर शर्मा के बयान पर बदला लिया है। इस हमले में कम से कम 2 लोग मारे घए हैं। कहा जा रहा है कि, इसमें हैंड ग्रेनेड और राइफलों से लैस आतंकी गुरुद्वारे में घुस गए और एक के बाद एक 13 विस्फोट किए।
#BJP नेता @mssirsa ने आतंकी हमले के बाद #gurudwara करता परवन साहिब के दिल दहला देने वाले दृश्य का #Video साझा किया ⬇️#NarrativeHindi #kabul #GurdwaraKarteParwan pic.twitter.com/GxPXXY97E7
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) June 18, 2022
भारत ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमले की कड़ी निंदा की है और कहा कि हम पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने इस हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर शक जताया है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आतंकियों ने गुरुद्वारे के गेट पर विस्फोट किया। इस दौरान गुरुद्वारे के अंदर 25 से 30 हिंदू और सिख शरण लिए हुए थे। इसके बाद आतंकी गुरुद्वारे के अंदर घुस गए और पूरे परिसर के अंदर जोरदार हमले शुरू कर दिए। इसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई।
इसमें एक सिख नागरिक सविंदर सिंह की मौत हो गई। आईएसकेपी ने हमले के बाद जश्न मनाने वाले संदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सिख गुरुद्वारे पर हमला उसके सदस्यों ने पैगंबर पर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के अपमानजनक बयान के जवाब में किया है। इस हमले में तालिबान के 3 सैनिक भी घायल हुए हैं। अफगान पत्रकार बिलाल सरवरी ने बताया कि हमलावरों ने दो तरफ से गुरुद्वारे के दो दरवाजों पर हमला किया। इससे पूरे गुरुद्वारे के अंदर आग लग गई। हमलावर हर तरफ हैंड ग्रेनेड फेंक रहे थे। बता दें कि, इससे पहले मार्च 2020 में गुरुद्वारा हर राई साबिह में हमला हुआ था जिसमें 25 लोग मारे गए थे।
#Kabul में गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद #Sikh समुदाय के अनुयायी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को वहां से निकाल कर ले जाते हुए#NarrativeHindi #Afghanistan #karteParwan #minorities #ISIS #gurdwara @SaffronDelhite @in20im pic.twitter.com/cilXkhMYb0
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) June 18, 2022
भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, हम काबुल शहर में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हुए हमले की घटना से बहुत चिंतित हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।