Hindi News

indianarrative

Iran का काल बना ये विमान! इजरायल ने अमेरिकी F-35 को अपग्रेड कर बनाया

इजरायली वायु सेना का F-35I विमान

इजरायल (israel) ने अमेरिका से खरीदे F-35 लड़ाकू विमान को अपग्रेड कर उसे इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जेट बना लिया है। इन विमानों का इस्तेमाल दुश्मन के क्षेत्र में अंदर घुसकर हमला करने के अलावा उसके कम्यूनिकेशन को ठप करने और विमानों-मिसाइलों को जाम करने के लिए किया जा सकता है। इजरायल ने इसे F-35I अदिर का नाम दिया है। यह विमान कई तरह के अत्याधुनिक जैमिंग पॉड, एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, एक स्पेशल तौर पर डिजाइन किया गया गाइडेड बम और हवा से हवा में मार करने वाले हथियार शामिल हैं। इजरायली वायु सेना में पहले से ही 35 एफ-35I अदिर वेरिएंट का बेड़ा है।

ये विमान इजरायल के लिए बने गेमचेंजर

F-35I अदिर को इजरायल के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है। यह विमान न केवल दुश्मनों के इलाके में घुसकर हमला करने में माहिर है, बल्कि उनके कम्यूनिकेशन और रडार नेटवर्क को भी तहस-नहस कर सकता है। इन विमानों की रेंज भी काफी ज्यादा बढ़ सकती है। इजरायल दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जिसे अमेरिका ने एफ-35 सिस्टम के साथ सीमित छेड़छाड़ की इजाजत दी है।

ये भी पढ़े: नई जंग शुरू! ईरान को 50 साल बाद मिलेगा रूस का हवाई योद्धा सुखोई- 35, इजरायल का बनेगा काल

इजरायली एफ-35आई बनेंगे ईरानी खतरों की काट

मालूम हो सिर्फ इजरायल (israel) ही अमेरिकी एफ-35I अदिर का संचालन कर रहा है। इस विमान के कंपोनेंट्स को खास तौर पर ईरान से पैदा होने वाले खतरों का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें इजरायली डिफेंस फोर्सेज के लिए बनाए गए खास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लगाया गया है। कस्टमाइज अर्ली वॉर्निंग सिस्टम एफ-35 के साथ इजरायल की सुरक्षा रणनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इजरायली वायु सेना देश के चारों और से अद्वितीय खतरे का सामना करती है। ईरान, लेबनान, सीरिया समेत कई देशों से इजरायल के संबंध अच्छे नहीं हैं।