Hindi News

indianarrative

रूस के कट्टर दुश्मन को ये विनाशकारी हथियार देगा इजरायल, अमेरिका ने दी हरी झंडी

फिनलैंड को मिलेगा डेविस स्लिंग मिसाइल सिस्टम

इजरायल (Israel) और अमेरिका फिनलैंड को डेविस स्लिंग मिसाइल सिस्टम की बिक्री पर सहमत हो गए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने खुलासा किया है कि अमेरिका ने फिनलैंड को डेविड स्लिंग मिसाइल सिस्टम की बिक्री को मंजूरी दे दी है। इस मिसाइल सिस्टम को रूस की नाक के नीचे फिनलैंड में तैनात किया जाएगा। फिनलैंड इसी साल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के डर से नाटो में शामिल हुआ है। इस कारण रूस ने फिनलैंड को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। डेविड स्लिंग इजरायल का अब तक का सबसे अडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है। इजरायल ने डेविड स्लिंग को अमेरिका के साथ मिलकर विकसित किया है।

इतने डॉलर में होगा सौदा

अमेरिका से हरी झंडी मिलने के बाद इजरायल (Israel) का रक्षा मंत्रालय अब 316 मिलियन यूरो (345.80 मिलियन डॉलर) में फिनलैंड को डेविड स्लिंग वेपन सिस्टम की बिक्री को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है। इसे एक ऐतिहासिक समझौता बताते हुए इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने डेविड स्लिंग की बिक्री के लिए अमेरिकी सरकार की मंजूरी पर खुशी जताई।

ये भी पढ़े: आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हुआ Russia! 50 युद्धपोत, 30 लड़ाकू विमान और हजारों सैनिक के साथ बाल्टिक सागर में किया युद्धाभ्यास

इजरायल-अमेरिका ने बनाया डेविड स्लिंग

इजरायली रक्षा मंत्रालय और फिनिश रक्षा मंत्रालय राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ एक भव्य समारोह में 316 मिलियन यूरो मूल्य के इस खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। डेविड स्लिंग के निर्माता राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स के चेयरमैन युवल स्टीनित्ज ने कहा कि यह प्रणाली इजरायल में पहले से ही इस्तेमाल में है। यह फिनलैंड की एयर डिफेंस क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी और हम भविष्य में और अधिक समझौतों की आशा करते हैं। इस सिस्टम का को डेवलेपर होने के कारण फिनलैंड को डेविड स्लिंग डिफेंस सिस्टम बेचे जाने से पहले अमेरिका के मंजूरी की आवश्यकता थी।

यह हथियार 300 किमी तक मार कर सकता है

डेविड स्लिंग 40 से 300 किमी की सीमा के अंदर रॉकेट और मिसाइलों के खिलाफ ताकतवर अवरोधन क्षमता का प्रदर्शन कर सकता है। व्यापक रूप से मैजिक वैंड के रूप में जाना जाने वाला, डेविड स्लिंग 2017 से इजरायली सेना में तैनात है। यह इजरायल के अलग-अलग स्तरों वाली मिसाइल डिफेंस क्षमताओं में बीच के स्तर का हथियार है।