Hindi News

indianarrative

इस देश के प्रधानमंत्री ने कहा- मिल जाए India का साथ तो दुनिया देखेगी हमारा कमाल

पीएम मोदी का इस देश में जलवा

भारत के प्रधानमंत्री का विदेशों में जलवा कितना है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि हाल ही में COP26 जलवायु सिखर सम्मेलन में इजरायली पीएम ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल में बहुत लोकप्रिय हैं और इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वो उनकी पार्टी जॉइन कर लें। अब इजरायली पीएम ने कहा है कि जब भी दोनों देश साथ होते हैं तो कमा की चीजें होती हैं।

यह भी पढ़ें- Imran Khan को भारी पड़ रही है China संग दोस्ती

इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि जब भी भारत और इजरायल एक साथ आते हैं तो कमाल की चीजें होती हैं। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही भारत दौरे पार आने की उम्मीद जताई है। नफ्ताली ने कहा है कि कुछ दिनों पहले मैंने अपने दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी से मिला और हमने कई चीजों पर चर्चा की कि हम इजरायल-भारत संबंधों को अगले स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं। हम तकनीक के क्षेत्र में सहयोग कर अपनी खास पार्टनरशिप को इनोवेशन के पॉवरहाउस में बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- और कितना गिरेगा पाकिस्तान! Taliban की मदद के लिए इमरान खान ने हैकरों की फौज उतारी

बेंगलुरु टेक समिट के अपने एक वीडियो मेसेज में उन्होंने कहा है कि टेक्नोलॉजी में न सिर्फ जीवन में मदद करने की क्षमता है बल्कि जीवन बचाने की क्षमता है। अगर अगर दोनों देश मिलकर काम करें और दिमाग लगाएं तो अनंत अवसर है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, अद्भूत लोग अद्भूत चीजें कर सकते हैं। भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है। सबसे बड़ी इकॉनमी में से एक है और डिजिटल क्षे6 में भी अग्रणी है। इजरायल दुनिया के टॉप इनोवेटर देशों में से है। भारत और इजरायल जब एक साथ आते हैं तो कमाल की चीजें होती हैं।