रूस इस वक्त यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। दुनिया के कई देशों के समझाने के बाद भी रूस पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। नई रिपोर्टें जो सामने आ रही हैं उसके मुताबिक अब रूस पूरे यूक्रेन पर किसी भी वक्त कब्जा कर सकता है। क्योंकि, इजरायल ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी की है जिसमें भारी संख्या में रूस के सैनिक आधुनिक हथियारों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
इजरायल ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए खुलासा करते हुए दिखाया है कि, हाल के दिनों में कब्जे वाले क्रीमिया क्षेत्र (Ukraine Russia Conflict) में रूसी सैनिकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। निजी इजरायली इंटेलिजेंस कंपनी इमेजसेट इंटरनेशनल (ImageSat International- ISI) ने कहा कि टैंक, बख्तरबंद वाहन और रॉकेट लांचर सहित कुछ सैन्य वाहनों को ग्राउंड के बाहर देखा गया है। जिससे ऐसा लगता है कि जल्द ही मूवमेंट की तैयारी की जाएगी। ISI के मुताबिक, पिछले चार दिनों के अंदर क्रीमिया में सैन्य गतिविधि तेज हुई है।
15 फवरी की इन तस्वीरों से मालूम चलता है कि, नोवोजर्न शहर के पास का क्षेत्र पूरी तरह से खाली है। इजरायली कंपनी आईएसआई ने कहा है कि, क्षेत्र में बलों का निर्माण रूस को दक्षिणी यूक्रेन पर आक्रमण करने में मदद करेगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, रूस का यूक्रेन की सीमओं के पास बुधवार से मूवमेंट बढ़ गया है। 40-50 फीसदी सैनिक अटैक पोजीशन में हैं। टैक्टिकल असेंबली पॉइंट भी पूरी तरह तैयार हैं। ये सीमा के पास वाले वो इलाके होते हैं, जहां हमले से पहले अडवांस में मिलिट्री यूनिट स्थापित की जाती हैं।
Also Read: Ukraine को चारो ओर से घेर रहा Russia, नई सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा- देखें रिपोर्ट
अमेरिका रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा है कि, मॉस्को ने यूक्रेन की सीमा के करीब 15 बटालियन टैक्टिकल ग्रुप्स को एकत्रित किया है। जबकि सामान्य समय में यह संख्या 60 थी और फरवरी की शुरुआत में 80 के ऊपर थी। रूस ने कभी भी यूक्रेन के साथ सीमा पर तैनाती को लेकर कोई आंकड़ा नहीं दिया है और ना ही बताया है कि कितने सैनिकों ने पड़ोसी देश बेलारूस के साथ चल रहे सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया है। पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी नेताओं ने शनिवार को एक पूर्ण सैन्य लामबंदी का आदेश दिया। इस बीच पश्चिमी देशों के नेताओं ने सख्त चेतावनी दी कि यूक्रेन पर रूस आक्रमण कर सकता है।