Hindi News

indianarrative

Ukraine को चारो ओर से घेर रहा Russia, नई सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा- देखें रिपोर्ट

चारो ओर से यूक्रेन को घेर रहा रूस

रूस और यूक्रेन को लेकर लगातार तनाव बढ़ते जा रहे हैं और इस वक्त दोनों के बीच युद्ध की स्थिति चरम पर है। रूस ने यूक्रेन पर भारी गोलीबारी की है लेकिन उलटा रूस का कहना है कि यूक्रेन की ओर से गोलीबारी की गई है। लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद ही चौका देने वाली हैं। नई सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए बड़ा खुलासा हुआ है कि रूस ने चारो ओर से यूक्रेन को घेर रखा है। इसके साथ ही यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस सैनिक और तोपखाने की तैनाती बढ़ रहा है।

Also Read: Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया हमला? दोनों एक दूसरे पर गोलबारी का लगा रहे आरोप

मैक्सर जैसी कंपनियों की कमर्शियल सैटेलाइटों से हाल में प्राप्त उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों में सामने आया है कि यूक्रेन से लगती सीमा पर रूस के सैनिक, एयरफील्ड और तोपखाना तैनात किया जा रहा है। दक्षिण बेलारूस और क्रीमिया में भी सैन्य जमावड़े की गतिविधियां सामने आई हैं, जिसे रूस ने 2014 में यूक्रेन से हथिया लिया था। हालांकि, कमर्शियल सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों से इसकी पुष्टि नहीं हो सकती कि रूस के कितने सैनिक एकत्र हैं या यूक्रेन पर हमला होगा या नहीं। अमेरिकी नौसेना के सेवानिवृत्त एडमिरल जेम्स स्टाव्रिडिस ने कहा है कि, मैक्सर से प्राप्त तस्वीरों से अच्छी जानकारी मिल सकती है लेकिन उथनी सटीक सूचना नहीं मिल सकती जिनता अमेरिकी नेताओं को मिलती है। दरअसल, अमेरिका लगातार दावा कर रहा है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और किसी भी वक्त हमला बोल सकता है। जिसके बाद अमेरिका के अलावा कई और देशों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ देने के लिए कहा है।

Also Read: भारत से अमेरिका ने मांगी मदद, कहा- रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो साथ दोगे…

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, रूस ने बेलारूस में लगभग 30 हजार सैनिकों की तैनाती कर रखी है। अमेरिका और पश्चिमी देश का कहना है कि रूस के सैनिक यहां इसलिए तैनात हैं क्योंकि वो यूक्रेन को घेरकर उसपर हमला करने वाले हैं। लेकिन वहीं, रूस का कहना है कि उनका हमले या कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है और उनके सैनिक केवल सैन्य अभ्यास के लिए बेलारूस गए हैं।