Hindi News

indianarrative

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया हमला? दोनों एक दूसरे पर गोलबारी का लगा रहे आरोप

शुरु हो गई रूस-यूक्रेन के बीच जंग!

पिछले कई दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव अब चरम पर पहुंच गया है। यूक्रेन पर हमले के लिए रूस लगातार आक्रमक होते जा रहा है। ऐसे में अमरिका और बाकी के नाटो देश रूस को मनाने में लगे हुए हैं। इस बीच युद्ध की आहट हो गई है। क्योंकि, अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के स्कूल पर हमला कर दिया है। हालांकि, एक ओर रूस तो दूसरी ओर यूक्रेन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

Also Read: भारत से अमेरिका ने मांगी मदद, कहा- रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो साथ दोगे…

दोनों ही देशों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने अलगाववादियों के कब्‍जे वाले डोनेट्स्‍क पर हमला किया है। इसके बाद अमेरिका समेत कई बड़े देश इसे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आहट मान रहे हैं। इसी बीच अमेरिकी दूतावास की ओर से दावा किया गया है कि डोनबास में यूक्रेन की सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्र में रूस समर्थित अलगाववादियों ने एक स्‍कूल को निशाना बनाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि, जिस तरह के हालात यूक्रेन में दिखाई दे रहे हैं उससे लगता है कि किसी भी वक्त दोनों देशों के बीच युद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा है कि, रूस अलगाववादियों की सहायता से फाल्स फ्लैग ऑपरेशन भी चलाने की कोशिश कर रहा है।

कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट करते हुए बताया है कि डोनवास में यूक्रेनी सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्र में रूस के स्टैनित्सिया लुहांस्का की गोलाबारी में एक स्कूल को नुकसान पहुंचा है। इस हमले में दो शिक्षक घायल हो गए है जबकि एक गांव की बिजली पूरी तरह से ठप हो गई है। डोनबास में हमलावर स्पष्ट तौर पर रूस है। अमेरिकी दूतावास का दावा अगर सही साबित होता है तो यह हमला मिन्स्क समझौतों का सीधा उल्लंघन है।

Also Read: रूस-यूक्रेन तनाव का फायदा उठा रहा चीन, बीजिंग ओलंपिक के बहाने ड्रैगन चल रहा था अपनी चाल

अमेरिका लगातार कहते आ रहा है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला बोल सकता है। इससे पहले बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था कि, हमारे पास ऐसे कई संकेत हैं कि वे (रूस) यूक्रेन में घुसने, यूकिरेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, यूक्रेन से लगी सीमा से रूसी सेना की वापसी के दावे पर अमेरिका को कोई संकेत नहीं नजर आया है। अमेरिका के पास विश्वास करने के कारण है कि रूस बनावती बातें कर रहा है ताकि वह अंदर जाने का बहाना तलाश सके। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के आसपास लगभग 1,50,000 बलों को तैनात किया है।