Hindi News

indianarrative

China के हाइपरसोनिक हमलों को निपटने के लिए सुपर मिसाइल बना रहा जापान

सुपर मिसाइल बना रहा जापान

दुनिया के कुछ ही ऐसे देश होंगे जो चीन (China) से परेशान न हो। सिर्फ वही देश जिनकी चीन के साथ अच्छी बनती है, जिसमें दो-तीन देश ही शामिल हैं। दरअसल, चीन उनमें से है जो अपनों को ही दोस्तों को भी नहीं बख्शता है। चीन से सीमा साझा करने वाले देश तो परेशान हैं ही साथ ही वो भी जो इससे सीमा साझा नहीं करते। वहीं चीन  और रूसी हमले के खतरे का सामना कर रहे जापान (japan) ने चीन की तरफ से मिलती चुनौतियों ने उसे बदलने पर मजबूर कर दिया है। इस बीच अब जापान समुद्र में चीन के खतरे से निपटने के लिए एक लंबी दूरी की एंटी शिप मिसाइल बना रहा है। जापानी रक्षा मंत्रालय ने इस मिसाइल को बनाने का काम कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज को सौंपा है। इस आईलैंड डिफेंस एंटी शिप मिसाइल को बनाने की लागत करीब 257 मिलियन डॉलर बनाई जा रही है। इस मिसाइल में टर्बोफैन इंजन लगा होगा जिसकी रेंज 2000 किलोमीटर की होगी। इसी के साथ ये बताया गया है कि इस मिसाइल में माड्यूलर वॉरहेड लगा होगा, जिसे, लैंड अटैक, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, रिकॉनसेंस जैसे मिशन में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

दुश्मन तक पहुंचेगी जापानी मिसाइल

द वॉरजोन की रिपोर्ट के मुताबिक जापान की यह मिसाइल उड़ान के विभिन्न चरणों में कई मार्गदर्शन प्रणालियों का उपयोग करेगी। क्रूज फेज के दौरान इसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (JPS) और जड़त्वीय नेविगेशन सिस्टम (INS) और टर्मिनल फेज के दौरान इसमें इन्फ्रारेड (आईआर) या रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) के जरिए अपने लक्ष्य तक पहुंचने की ताकत होगी। यह मिसाइल दुश्मन के एयर डिफेंस और रेडियो जैमिंग से भी बचने में सक्षम होगी। इसके अलावा इस मिसाइल के अपने लक्ष्य को साधने की संभावना सबसे ज्यादा होगी।

कई मिसाइलों को दागेगा जापान

रिपोर्ट के मुताबिक जापान (japan) के आईलैंड डिफेंस एंटी शिप मिसाइल की लंबाई छह से दस मीटर होगी। यह मिसाइल हाई सबसोनिक मैक 0.8 की गति से उड़ान भरेगी। पहले भी ऐसी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि एक हमले के लिए कई प्रकार की मिसाइलों को लॉन्च करने से सटीकता में काफी सुधार हो सकता है। एक टोही मिसाइल में दुश्मन की स्थिति का पता लगाने के लिए एक हाई रिज्योलूशन वाला कैमरा होता है, जिसके बाद दुश्मन के रडार और अन्य सेंसर को निष्क्रिय करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर मिसाइल को दागा जा सकता है।

ये भी पढ़े: china की हरकत का बड़ा खुलासा, अभ्‍यास कर रही भारतीय नौसेना की फाइटर जेट से कर रहा जासूसी

चीन की मिसाइलों से घबराया जापान?

चीन और उत्तर कोरिया से बढ़ते मिसाइल खरते को देखते हुए जापान लंबी दूरी तक मार करने की अपनी क्षमता को बढ़ा रहा है। एकेले चीन के पास 1900 जमीन से लॉन्च की जाने वाली इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। इसके अलावा चीन के पास 300 इंटरमीडिएट रेंज क्रूज मिसाइलें भी हैं, जो जापान (japan) तक मार कर सकती हैं। उत्तर कोरिया के पास भी सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जो जापान पर हमला कर सकती हैं। चीन के पास अब हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस युद्धपोत भी हैं। चीन ने टाइप 055 क्रूजर पर YJ-21 हाइपरसोनिक मिसाइल को तैनात किया है।