Hindi News

indianarrative

यूक्रेन पर हमले को रोकने की आखिरी कोशिश, पुतिन से मिलने को तैयार हुए बाइडेन, लेकिन रख दी ये बड़ी शर्त

Courtesy Google

यूक्रेन पर हमले को रोकने के लिए अमेरिका आखिरी कोशिश कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए तैयार हो गए हैं। यूएस की तरफ से कहा गया है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला नहीं करता है, तो बाइडेन रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ सैद्धांतिक रूप से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के संकेत दिए थे। अमेरिकी अधिकारियों ने आगाह किया है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है।

यह भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की ये खास स्कीम से करें महीने लाखों की कमाई, जानें निवेश का तरीका

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ 'सैद्धांतिक रूप से' मिलने के लिए सहमत हैं, लेकिन उसी सूरत में जब रूस यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करता। अगर आक्रमण नहीं हुआ तो अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी यूरोप में मुलाकात करेंगे।  साकी ने एक बयान में कहा- 'हम कूटनीतिक रास्ते पर चलने को हमेशा तैयार हैं। अगर रूस ने युद्ध का रास्ता चुना तो हम त्वरित और गंभीर कार्रवाई करने को भी तैयार हैं. वर्तमान में, रूस तेजी से यूक्रेन पर व्यापक स्तर पर हमला करने की तैयारी कर रहा है।'

यह भी पढ़ें- इस्लामाबाद का दौरा करेगी भारत की तीन महिलाएं,  पाकिस्तान की सिंधु आयोग की सालाना बैठक में कई मुद्दों पर देंगी सलाह

रूस की ओर से कथित तौर पर यूक्रेन पर हमला करने की योजना बनाने की आंशका के मद्देनजर रूस और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच ब्लिंकन की यह टिप्पणी सामने आई है। हालांकि, रूस ने यूक्रेन पर हमले की योजना की बात से लगातार इंकार किया है। ब्लिंकन ने कहा- 'अगर युद्ध टाला जा सकता है तो राष्ट्रपति बाइडन किसी भी समय, किसी भी प्रारूप में राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत को तैयार हैं।' इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि रूस की सेना राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों पर एक साथ हमला करने की तैयारी कर रही है। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा कि सैन्‍य कमांडरों को दिए आदेश का मतलब यह नहीं है कि रूसी सेना तत्‍काल हमला करने जा रही है। अगर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का मूड बदलता है तो वह अपने आदेश को बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन पर हमला होना तय! पुतिन ने शुरू किया 'ऑपरेशन Z', बॉर्डर की ओर बढ़ रहे तोपें और टैंक

पूर्वी यूक्रेन में सैनिकों और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच लगातार दो दिन हुई गोलाबारी से हमले की आशंका और बढ़ गई है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने संघर्ष विराम की अपील की है। पश्चिमी देशों के नेताओं ने आगाह किया है कि रूस अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला कर सकता है और उसने सीमा के तीनों तरफ लगभग 1,50,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है। रूस ने शनिवार को पड़ोसी देश बेलारूस में परमाणु हथियारों और पारंपरिक युद्धाभ्यास भी किया था।