Hindi News

indianarrative

अमेरिका के एक्शन से बौखला उठा चीन, कहा- पहले ही मना किया था मान जाओ लेकिन अब देर हो गई!

अमेरिका के एक्शन से बौखला उठा चीन

अमेरिका और चीन इन दिनों कई चीजों को लेकर आमने-सामने हैं। अमेरिका का कहना है कि, जो भी देश यूक्रेन और रूस जंग में पुतिन की मदद करेगा उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा। चीन अंदर ही अंदर रूस की मदद कर रहा है जो यूएस को चुभ रहा है। अमेरिका कई बार ड्रैगन को धमकी दे चुका है कि, आने वाले दिनों में चीन पर एक्शन लिया जा जाएगा। साथ ही साउथ चीन सागर में भी ड्रैगन के घुसपैठ से अमेरिका परेशान है। इसके लिए ताइवान पर चीन की बढ़ती दादागिरा। चीन का तो यह तक कहना है कि, जो भी ताइवान के समर्थन में आया चीन उसी सबक सिखाएगा। इस बीच अमेरिका ने ऐसा एक्शन लिया है कि ड्रैगन बौखला उठा है।

दरअसल, अमेरिका चीनी वीडियो निगरानी कंपनी Hikvision (video surveillance company) पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट की माने तो जो बाइडेन प्रशासन चीनी कंपनी पर मानवाधिकार संबंधी प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो, निगरानी उपकरण के निर्माता कंपनी के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिसे पहले ही अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली कंपनियों की सूची में जोड़ा जा चुका है। चीन की ये कंपनी दुनियाभर में 180 से अधिक देशों में फैली हुई है।

दुनियाभर में फैले कंपनी के ग्राहकों को देखते हुए अमेरिका की ओर से सहयोगी देशों को इस संबंध में ब्रीफिंग शुरू कर दी गई है। फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन ने पिछले साल मार्च 2021 में अमेरिकी संचार नेटवर्क की सुरक्षा के उद्देश्य से 2019 के कानून के तहत Hikvision सहित पांच चीनी कंपनियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। इस कंपनी को लेकर लोगों का कहना है कि, संयुक्त राज्य अमेरिका चीनी वीडियो निगरानी

समाचार एजेंसी रॉयटर्स और फाइनेंशियल टाइम्स ने बुधवार को मामले से परिचित चार लोगों का हवाला देते हुए बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका चीनी वीडियो निगरानी कंपनी हीकवीजन (Hikvision) पर बैन लगाने की ओर बढ़ रहा है। यूएस सरकार चीनी कंपनी पर मानवाधिकार संबंधी प्रतिबंध लगाने को लेकर गंभीर है।