Hindi News

indianarrative

British सरकार का खालसा TV पर एक्शन, लाइसेंस सस्पेंड, काफी समय से चला रहा था फेक खालिस्तानी प्रोपेगण्डा

Britain में खालिस्तानी समर्थक Khalsa TV पर एक्शन

ब्रिटेन में खालिस्तान के समर्थन और दुष्प्रचार में जुटे ब्रिटेन के खालसा टेलीविजन लिमिटेड ने अपना प्रसारण लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। दरअसल, ब्रिटेन में मीडिया पर नजर रखने वाले विभाग ने पाया था कि, KTV यानी कि खालसा टेलीविजन खालिस्तानी प्रचार कर प्रसारण नियमों का उल्लंघन किया है। खालसा टीवी को पिछले महीने ही विभाग की ओर से लाइसेंस रद्द करने के लिए एक मसौदा नोटिस जारी किया था। जिसके बाद अंत में खालसा टीवी को यह कदम उठाना पड़ा।

हिंसा भड़काने का लगा आरोप

चैनल को पिछले माह ब्रिटेन के प्रसारण नियामक ने नोटिस दिया था। ब्रिटेन के ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशंस (ऑफकॉम) ने मंगलवार बताया कि 26मई को लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस मिलने के बाद खालसा टेलीविजन लिमिटेड ने अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। इसके साथ ही पिछले साल 30दिसंबर को केटीवी पर प्रसारित एक प्राइम टाइम कार्यक्रम पर कंपनी को लाइसेंस निलंबित करने का नोटिस दिया गया था। इसमें ब्रॉडकास्टिंग कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगा था। ब्रिटिश मीडिया ने कहा कि, नोटिस में कहा था कि 95मिनट के लाइव प्रसारण में हिंसा भड़काने वाली सामग्री शामिल थी।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकियों का दुस्साहस! Himachal Pradesh! तिरंगा फहराने को लेकर CM जयराम ठाकुर को दी धमकी

ऑफकॉम ने एक बयान में कहा, 13मई 2022को ऑफकॉम ने खालसा टेलीविजन लिमिटेड के प्रसारण लाइसेंस को रद्द करने के लिए एक मसौदा नोटिस जारी किया था। खालसा टीवीव ऐसा एक बार नहीं किया बल्कि पिछले चार सालों के अंदर य तीसरा मौका था जब चैनल को हिंसा भड़काने वाले कार्यक्रमों के कारण अपराध को बढ़ावा देने वाला बताया गया था। KTV 31 मार्च से बंद हो गया था। ऑफकॉम ने अपने प्रसारण नियमों के गंभीर उल्लंघन के बाद खालसा टेलीविजन लिमिटेड का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। जांच में पाया गया कि, प्राइट टाइम शो के प्रस्तुतकर्ता ने ये बयान दिए थे।

जुर्माना लगने के बाद भी नहीं मान रहा था

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि, इस खालिस्तानी समर्थक खालसा टीवी को ऑफकॉम ने पहले भी कार्रवाई करते हुए पिछले साल फरवरी में एक संगीत वीडियो और एक डिबेट कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए 50,000 पाउंड का जुर्माना भी लगाया था। चैनल की ओर से प्रसारित किए गए संगीत व डिबेट में ब्रिटिश सिखों को अप्रत्यक्ष रूप से उकसाने वाला माना गया था। खालसा टीवी अपनी वेबसाइट पर खुद को एक रोमांचक चैनल बताता है। उसका दावा है कि वह सभी उम्र के दर्शकों के लिए सांस्कृतिक, शैक्षिक और मनोरंजक कार्यक्रमों की निष्पक्ष व स्वतंत्र श्रृंखला प्रसारित करता है। खैर कुल मिलाकर अब इस खालिस्तानी समर्थक का लाइसेंस सरेंडर हो गया है।