Hindi News

indianarrative

Tibet Airlines के जहाज में आग की लपटें- टेकऑफ के दौरान रनवे पर हुआ हादसा, कई यात्री घायल

टेकऑफ के दौरान रनवे पार कर गया तिब्बत एयरलाइंस

चीन में इन दिनों विमानों से जुड़ी घटनाएं बढ़ने लगी है। अभी कुछ दिनों पहले ही 200 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक विमान अचानक क्रैश हो गई जिसमें सवार सारे यात्री मारे गए। अब एक बार फिर से चीन में ही बड़ा विमान हादसा हुआ है। जिसमें अचानक ही फ्लाइट में धू-धू कर आग की लपटें उठने लगी। ये तिब्बत एयरलाइंस का विमान था जो टेकऑफ के दौरान रनवे पार गया। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए बैं।

ये घटना गुरुवार सुबह चीन के चॉन्गकिंग में घटी। हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया और यात्री बाल-बाल बच गए। यहां तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान रनवे को पार कर गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस फ्लाइट को चॉन्गकिंग से तिब्बत के ल्हासा तक जाना था। हालांकि, रनवे से उतरने के बाद विमान जब तक रुक पाया, उसमें आग लग चुकी थी। हादसे में कुछ यात्रियों के चोटिल होने की बात सामने आई है।

चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली के मुताबिक, विमान में 113 यात्री और नौ क्रू के सदस्य सवार थे। राहत-बचाव कर्मियों ने सभी को सही-सलामत निकाल लिया। जिन लोगों को भी चोट आई थी, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को आग में धधकते देखा जा सकता है। हालांकि, घटना की कुछ और फोटोज में दमकलकर्मियों को आग पर पूरी तरह काबू पाते भी दिखाया गया है। खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि, टेकऑफ से पहले ही फ्लाइट के क्रू को विमान में कुछ तकनीकी खराबी की आशंका हुई। जिसके बाद आनन-फानन में टेकऑफ को रोक दिया गया। लेकिन, इस दौरान उड़ान न भरने के बाद विमान रनवे पार कर गया और इसमें आग लग गई।