Hindi News

indianarrative

जिंदा लोगों को दफना रहा ड्रैगन! China के मुर्दाघर में अचानक जिंदा हो उठी बॉडी बैग में रखी ‘लाश’- यकीन नहीं तो देख ले वीडियो

China में जिंदा व्यक्ति को दफना रहे थे चिकित्साकर्मियों

चीन ऐसा देश है जो अपनी कई करतूतों के चलते हमेशा से चर्चा में बना रहता है। अभी कुछ समय तक तो कई देशों संग सीमा विवाद को लेकर दुनिया भर में चर्चा में था। अब अपनी कोविड जीरो पॉलिसी को लेकर सुर्खियों में है। जब पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है तो वहीं, चीन में कोरोना के केसेसे में भारी उछाल आया है। जिसके चलते कई शहरों में सख्त पाबंदियों के साथ ही लॉकडाउन लगा दिया गया है। चीन की लॉकडाउन पॉलिसी इतनी सख्त है कि, लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे। अब चीन की एक बेहद ही घटिया करतूत सामने आई है। जिंदा व्यक्ति को बॉडी बैग में रखकर ले जाते हुए एक वीडियो सामने आया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें चिकित्साकर्मियों को एक जिंदा शख्स को बॉडी बैग में रखकर ले जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिंदा इंसान बॉडी बैग में रखा है और जब वह हिलता है तो चिकित्साकर्मियों को अहसास होता है कि उनसे गलती हो गई। वीडियो कथित तौर पर चीन के आर्थिक केंद्र शंघाई का है। शंघाई इस समय कोरोना के कहर से जूझ रहा है।  

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, अधिकारियों ने वृद्धाश्रम में रहने वाले एक जिंदा बुजुर्ग को मृत घोषित कर उसे मुर्दाघर भेज दिया। लेकिन, दफनाने से पहले ही व्यक्ति का शरीर हिलने लगा जिसके बाद चिकित्साकर्मियों ने उसे वापस अस्पताल भेज दिया। सोशल मीडिया पर दो लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस पूरी घटना के बारे में पता चला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंघाई के पुटुओ जिले के शिनचेंगझेंग वेलफेयर हॉस्पिटल में मुर्दाघर में काम करने वाले दो कर्मचारी बॉडी बैग में जिंदा इंसान को लेकर जा रहे हैं। इनमें से एक शख्स बैग को खोलता है और जोर देकर बोलता है कि यह व्यक्ति मरा नहीं है। चीन में इस गंभील लापरवाही का इस वक्त घोर निंदा हो रहा है।