Hindi News

indianarrative

इमरान खान पर ‘कश्मीर’ का सौदा करने का आरोप, पाकिस्तान के इन नेता ने उगला हिंदुस्तान के खिलाफ जहर

courtesy google

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच शुरू से ही तनातनी चलती आ रही है। कश्मीर को पाने के लिए पाकिस्तान पीएम इमरान खान कई कोशिशें करता आया है, लेकिन हर मोर्चे पर भारत उनकी इन कोशिशों को नाकाम करता रहा है। कश्मीर को लेकर अब पाकिस्तानी नेता भी इमरान खान पर सवाल उठाने लगे है। इस कड़ी में पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान पर आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान प्लेयर राशिद खान दे गया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को गुगली, एक झटके में उड़ा दी गिल्ली

मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि नियंत्रण रेखा के दोनों ओर कश्मीरी प्रधानमंत्री इमरान खान से कोई उम्मीद मत रखें। उन्होंने इमरान खान की सरकार पर कश्मीर को लेकर सौदा करने का आरोप लगाया। फजलुर रहमान ने कहा कि इमरान खान कश्मीरियों के लिए कुछ नहीं करेंगे, अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पर ध्यान दे। उन्होंने कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सख्त कदम उठाने की अपील की। पीडीएम प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद अपने हाथों से कश्मीर भारत को दिया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने खुद कश्मीर को भारत को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की रिसर्च विंग के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे होगा सलेक्शन?

उन्होंने कहा- 'मैं कश्मीर के लोगों को सुझाव देता हूं कि उन्हें पाकिस्तान सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इस सरकार ने कश्मीर को लेकर एक डील की है, लेकिन हम आपको निराश नहीं करेंगे।' उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम आगामी कश्मीर दिवस पर 5 फरवरी को देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी और इस दिन कश्मीर मुद्दे पर जनता को लामबंद करेगी। उन्होंने आगे कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र से इस मसले पर जागने के लिए कहते हैं। हम दुनिया से कहते हैं कि वो इस मुद्दे पर अपनी आंखे खोले। कश्मीर के लोग भी उतने ही इंसान हैं जितने दुनिया के दूसरे हिस्सों के लोग हैं।'