Hindi News

indianarrative

China-Taiwan से पहले ही इन दो देशों के बीच शुरू हुई जंग- हवाई हमले में जमकर मचा तबाही

Israel ने Gaza पट्टी पर किया हवाई हमला

इस वक्त दुनिया में जंग का आसार काफी तेज दिख रहे हैं। रूस-यूक्रेन जंग के बाद अब चीन पूरी तरह से ताइवान पर कब्जा करने के लिए उतावला हुआ पड़ा है। चीन लगातार ताइवान की सीमा में घुस कर सैन्य अभ्यास कर अपनी ताकत दिखाकर उसे धमकाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच दो और देशों में जंग शुरू हो गई है। हवाई हमले में जमकर तबाही देखने को मिली है।

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि इजराइल है जो गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर आतंकवादियों को जहन्नुम भेज रहा है। इजरायल हवाई हमले में उग्रवादी इस्लामिक जिहाद का दूसरे शीर्ष कमांडर खालिद मंसूर मारा गया। इस हवाई हमले में अब तक इस्लामिक जिहाद के दो कमांडर ढेर हुए हैं। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा में हिंसा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32हो गई है, इसमें छह बच्चे भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि ताजा हमलों में 250से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, इस्राइली रक्षा सेना (आईडीएफ) के मुताबिक, हवाई हमले में 15हमास आतंकी मारे गए हैं। अल कायदा ब्रिगेड्स ऑफ इस्लामिक जिहाद ने रविवार को पुष्टि की कि दक्षिणी गाजा के राफा शहर में हवाई हमले में कमांडर खालिद मंसूर तथा उसके दो साथी मारे गए। गाजा पट्टी पर हमले के बाद फलस्तीन संगठन हमास ने भी गाजा पट्टी पर इस्राइल की तरफ 2घंटे में 100रॉकेट दागे।

इससे एक दिन पहले इस्राइल ने ईरान समर्थित समूह के उत्तरी गाजा क्षेत्र के एक कमांडर को हवाई हमले में मार गिराया था। इस हवाई हमले से 2021 में 11 दिन तक चले युद्ध के बाद इस्राइल और फलस्तीनी उग्रवादियों के बीच फिर से सीमा पार संघर्ष शुरू गया है। इस्राइल रक्षा से बयान फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि हाल के दिनों में मंसूर ने इस्राइल पर एक टैंक-रोधी मिसाइल और रॉकेट हमले को अंजाम देने के लिए काम किया था। वह गाजा के साथ सीमा पर इस्राइल में एक आतंकवादी हमले की योजना में शामिल था। इसे आईडीएफ ने विफल कर दिया था। वह पहले भी कई आतंकी हमलों की साजिश रच चुका है।