Hindi News

indianarrative

ICU तो क्या श्मशान तक में भारी भीड़… चीन में 20 लाख लोगों की होगी कोरोना से मौत!

China Covid Situation

China Covid Situation: चीन (China) में एक बार फिर से कोरोना वायरस से बुरी तरह हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि 20 दिनों में लगभग 25 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बीएफ.7 वेरिएंट जमकर तबाही मचा रहा है। हाल यह है कि चीन (China Covid Situation) के अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं है। श्मशान घर लाशों से भर गये हैं। नये संक्रमित हुए लोगों के लिए अस्पताल में जगह ही नहीं है। इसके साथ ही चीन (China Covid Situation) में दवाईयों की कमी भी स्थिति को बिगाड़ रही है। लोगों को पेनकिलर्स से लेकर बुखार तक की दवाईयां नहीं मिल रही हैं। चीन के औद्योगिक प्रांत हेबेई के बाझोउ शहर में काउंटी अस्पताल के बाहर एक बुखार क्लिनिक के बाहर याओ रुयान नामक महिला बेचैनी के साथ चहल-कदमी करती दिखी। उनकी सास कोविड-19 से संक्रमित हैं और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है, लेकिन सभी अस्पताल करीब-करीब भरे हुए हैं। वह अपने फोन पर चीखते हुए कहती हैं कि यहां कोई बिस्तर नहीं है।

अस्पताल में जगह नहीं- बेंच और फर्श पर मरीजों का हो रहा इलाज
जिस तरह अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए जगह नहीं बची है उसी तरह चीन (China Covid Situation) के शहर के शवदाग गृहों में भी शवों की भरमार है। जिस चीन ने कोविड-19 को लेकर लाख कोशिशें की उसकी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। आज आलम यह है कि, अस्पताल में बिस्तरों की कमी के चलते बेंच और फर्श पर मरीजों को लिटाना पड़ रहा है। नये मरिजों को अस्पताल में भर्ती नहीं मिल रही है। उन्हें इधर-उधर भटकना प़ड रहा है। पिछले दो दिनों में एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों ने हुबेई प्रांत के बाओडिंग और लांगफांग स्थित छोटे शहरों और कस्बों के पांच अस्पतालों और दो शवदाह गृहों का दौरा किया। जहां पर लाशों की लाइनें लगी थी। यहां भी डेडबॉडी की भरमार है। चीन में गत नवंबर-दिसंबर में प्रतिबंधों में ढील देने के बाद कोविड-19 के अधिक प्रसार वाले क्षेत्रों में यह इलाका भी शामिल था। एक कर्मचारी के अनुसार, झूझोउ शवदाह गृह में शवदाह का काम अधिक समय तक चल रहा है, क्योंकि पिछले सप्ताह मौतों में वृद्धि से निपटने में श्रमिकों को जूझना पड़ रहा है। अंतिम संस्कार के काम में लगे एक कर्मचारी ने अनुमान लगाया कि वह एक दिन में 20-30 शव जला रहा है, जबकि कोविड-19 उपायों में ढील दिए जाने से पहले यह संख्या केवल तीन-चार तक सीमित थी।

चीन में 20 लाख लोगों की हो सकती है मौत
एपी के अनुसार वहां तीन एंबुलेंस और दो वैन शवों को उतार रही हैं। अंतिम संस्कार का सामान बेचने वाली एक दुकान के कर्मचाई झाओ योंगशेंग का कहना है कि, यहां भारी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। वे दिन-रात काम कर रहे हैं, लेकिन वे सभी को नहीं जला पा रहे हैं। जानकारों की माने तो उन्होंने अनुमान लगाया है कि, अगले साल चीन में 10 से 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। चीन के साथ ही इस वक्त जापान, फ्रांस और कई देशों के हालात बुरे हैं। चीन में कोविड-19 के मामले बढ़ते ही अन्य देशों में भी तेजी से फैलने लगा है। ऐसे में अब भारत सरकार पहले से ही कोरोना को लेकर सख्त हो गई है और पबंदियों पर विचार करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- China में हालत बदतर, लाशों से भरा अस्पताल- Video में देखें कैसे तड़प-तड़प कर मर रहे लोग!