उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) को हथियारों और मिसाइलों की भूख है। अब यह भूख इतनी बढ़ गई है कि उसने चीन के साथ लगने वाली सीमा के पास एक सीक्रेट मिसाइल बेस (North Korea Missile Base) बना दिया है। इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरें में हुआ है। इस बेस को लेकर माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया की सेना यहां पर विनाशकारी परमाणु हथियारों को स्टोर कर रही है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, इस सीक्रेट बेस को लंबी दूरी की मिसाइलों को रखने के लिए डिजाइन किया गया है, जो अमेरिका पर हमला करने में सक्षम है। उत्तर कोरिया लंबे समय से लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम मिसाइलों को बना रहा है।
Also Read: तालिबानियों के टार्गेट पर पूरा Pakistan! एक के बाद एक हमले से दहल उठी Imran Khan सरकार
वाशिंगटन थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बेस का नाम होजंग-नी बंकर (Hoejung-ni bunker) है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि कैसे दुनिया से कटकर रहने वाले मुल्क में उसका खुफिया बंकर चीन से मात्र 16मील की दूरी पर मौजूद है। इस खोज ने एक बार फिर ये डर पैदा किया है कि चीन के उत्तर कोरिया के साथ सैन्य रिश्ते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया के सबसे शक्तिशाली मिसाइलों को भी इस बेस पर तैनात किया गया है। ये मिसाइलें परमाणु बमों को ले जाने में सक्षम हैं।
इसके आगे रिपोर्ट में बताया गया है कि, होजंग-नी मिसाइल ऑपरेटिंग बेस में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBMs) से लैस एक रेजिमेंट-आकार की यूनिट होने की भी संभावना है। अगर ऑपरेशन ICBMs मौजूद नहीं होते हैं, तो इस बात की भी संभावना है कि यहां पर मध्यवर्ती दूरी बैलिस्टिक मिसाइल (IRBMs) को भी तैनात किया गया होगा। ये खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब किम जोंग उन ने कसम खाई है कि वह मिसाइल टेस्ट के जरिए दुनिया को हिलाकर रख देंगे। सनकी तानाशाह ने चेतावनी दी है कि उसके पास अमेरिका तक हमला करने वाली मिसाइलें भी हैं।
Also Read: पहली बार खुलकर सामने आई Nepal सरकार, कहा- ड्रैगन लगातार हमारी जमीन पर कर रहा कब्जा
हाल ही में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से अमेरिका को धमकी देते हुए कहा गया है कि, आज की दुनिया में जहां कई देश अमेरिका के साथ अधीनता और उसकी कही बातों पर विश्वास करने के साथ समय बर्बाद कर रहे हैं। इस दुनिया में केवल हमारा देश है जो अमेरिका की मुख्य भूमि तक मिसाइल दागकर दुनिया को हिला सकता है। इसके आगे कहा कि, दुनिया में 200से अधिक देश हैं, लेकिन कुछ ही देशों के पास हाइड्रोजन बम, अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल और हाइपरसोनिक मिसाइल हैं। ये धमकी तब दी गई है, जब उत्तर कोरिया ने जनवरी में सात मिसाइल टेस्ट किए थे। इस वजह से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था।