Hindi News

indianarrative

ब्रिटेन की वो Nurse जो बन गई ‘बेबी किलर’, 7 नवजात की गाड़ दी लाशें

नर्स ने अस्पताल में सात नवजात को मार डाला

Baby Killer Nurse: मां बनना हर महिला के लिए काफी खास होता है। इस दौरान महिलाओं को अपना खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसके अलावा न्यू बॉर्न बेबी घर में खुशियां लाने के साथ ही माता-पिता के लिए ढेरों जिम्मेदारियां लेकर आता है। एक बच्चे के घर में दस्तक देने से जैसे मानों सारी की सारी चीज़े बदल जाती है। हर तरफ सिर्फ खुशी ही छाई होती है। हर मां अपने बच्चे को दुनिया से महफूज़ रख उसका पालन पोषण करती है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी खौफनाक नर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने न जाने कितने बच्चों को अपना शिकार बनाया और उनके जन्म के तुरंत बाद मासूमो को मौत के घाट उतार दिया।

ब्रिटेन में पकड़ी गई खूंखार नर्स (Nurse)

दरअसल, ब्रिटेन (Britain) की एक नर्स (Nurse) पर सात नवजात शिशुओं की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 32 साल की नर्स पर आरोप है कि उसने ना केवल सात बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी बल्कि 10 अन्य को भी मारने की कोशिश की थी। मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में बताया गया कि 2015 से 2016 के बीच दो बच्चों को चेस्टर हॉस्पिटल के नियो-नेटल वॉर्ड में जहर का इंजेक्शन दे दिया गया। यह कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि नर्स ने जानबूझकर ऐसा किया था।

कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने बताया कि कुछ बच्चों की नस में हवा भरकर और कुछ के पेट में ट्यूब से हवा भरकर मार दिया गया। कई ऐसे भी केस थे जिसमें नर्स लुसी लेटबी (Nurse) ने हत्या के लिए कई बार प्रयास किया। आखिरकार उसने मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। अभियोजन पक्ष के निक जॉनसन केसी ने कहा, यह सब काम महिला नर्स का था। जब 17 बच्चों के साथ दिक्कत हुई तो शक गहरा गया।

ये भी पढ़े: 2 महीने की बहन को गोद में लेकर स्कूल जाती है 10 साल की ये छोटी सी बच्ची, जिसने भी देखी तस्वीर, पसीज गया उसका मन

अब तक मार चुकी है पूरे 10 बच्चे

लेटबी आईसीयू में शिशुओं की देखभाल के लिए स्पेशल ट्रेनिंग पर थी। उसपर पांच लड़कों और दो लड़कियों की हत्या का आरोप है। इसके अलावा पांच लड़कों और पांच लड़कियों की हत्या के प्रयास का भी आरोप है। जब अस्पताल में अचानक बच्चों की मरने की दर बढ़ गई तो जांच शुरू हुई। बाद में पता चला कि बच्चों के बेहोश होने और उनकी मौत होने में जो नाम बार-बार आ रहा था वह लेटबी का ही था। जब वह ड्यूटी पर होती थी तभी बच्चों के साथ अनहोनी होती थी।

नर्स कई बार बच्चों को हाई लेवल का इन्सुलिन दे देती थी जिससे उनके खून में शुगर बहुत कम हो जाता था और मौत हो जाती थी। कुछ बच्चों को स्टाफ की समझदारी से बचाया गया। कोर्ट में बताया गया कि एक बच्चे की हत्या तो उसके जन्म के मात्र डेढ़ घंटे बाद ही कर दी गई थी। हालांकि नर्स लेटबी ने इन सभी बातों से इंकार कर दिया है।