Hindi News

indianarrative

उड़ाने भरने से पहले Plane के सामने आया ट्रक, फ्लाइट में लगी आग- देखें Video

Peru Plane Crash

Peru Plane Crash Video: फ्लाइट में सफर करना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन कई बार फ्लाइट्स में होने वाले हादसे लोगों को डरा जाते हैं। कभी बर्ड हिट्स तो कभी, इंजन में खराबी या फिर लैंडिंग के दौरान टायर खुलने में परेशानी जैसे समस्याएं कई बार देखी गई हैं। लेकिन, इस बार फ्लाइट्स ट्रक से टकरा गई और इसके बाद धूं-धूं कर जलने लगी। ये हादसा पेरू (Peru Plane Crash Video) में शुक्रवार को हुआ है। यहां के लीमा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक विमान रनवे (Peru Plane Crash Video) पर दमकल ट्रक से टकरा गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और प्लेन भी क्षतिग्रस्त हो गया।


दो लोगों की हुई मौत
इस हादसे में ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई। गनीमत यह रही कि प्लेन में सवार 102 यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। इस खतरनाक घटना का भयावह कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, लीमा एयरपोर्ट पर लेटैम एयरलाइंस का एक यात्री विमान टेक ऑफ के लिए रनवे पर था। विमान उड़ान भरने ही वाला था कि सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर उड़ानों को फिलहाल रोक दिया गया है और एयरबस A320neo के सभी यात्रियों व चालक दल की देखभाल की जा रही है।


ट्रक से टकराते ही फ्लाइट में लग गई आग
इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, ट्रेक से टकराते ही लेटैम एयरलाइंस के विमान में आग लग जाती है। यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस हादसे में दो दमकलर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल है। जिस समय यह हादसा हुआ, विमान और ट्रक दोनों ही तेज गति में थे। पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने दो दमकलकर्मियों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में मृतकों के परिवारीजनों के प्रति संवेदना जाहिर की हैं।

यह भी पढ़ें- प्लेन क्रैश में Tarzan एक्टर Joe Lara की मौत, पत्नी समेत 7 अन्य लोगों ने गई जान