Hindi News

indianarrative

अब तो शाहबाज शरीफ भी Joe Biden को दिखा रहे आंख, बोले- झूठा है अमेरिका!

Shehbaz Sharif Angry on Joe Biden

Shehbaz Sharif on Joe Biden: पाकिस्तान की एक फितरत है कि वो जिस थाली में खाता है उसी में छेद कर देता है। अब अमेरिका को ही ले लें, जिसने उसको कंगाली से बाहर निकाला आज उसी को पाकिस्तान आंख दिखा रहा है। पाकिस्तान में श्रीलंका जैसे हालात होने वाले थे लेकिन अमेरिका ने उसे मदद की और दलदल से बाहर निकाला। इसे बहुत ज्यादा दिन नहीं हुआ। लेकिन, जो बाइडन के बयान पर पाकिस्तान इतना भड़क गया है जैसे उसे आग लग गई हो। वैसे भी जो बाइडन ने पाकिस्तान को लेकर जो बयान दिया वो सही ही तो है। दुनिया में अगर सबसे ज्यादा कोई खतरनाक देश है तो वो सच में पाकिस्तान ही है। अब उसे इसपर इतनी ज्यादे मिर्ची लग गई है कि पहले विदेश मंत्री अमेरिका को खरी खोटी सुनाए अब प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, जो बाइडन (Shehbaz Sharif on Joe Biden) को बात करने का तरीका सिखा रहे हैं। पाकिस्तान का इतना ज्यादा बौखलाना उसके लिए ही ठीक नहीं है। कहीं ऐसा न हो कि मदद के लिए अमेरिका ने जो हाथ आगे बढ़ाया था वो पीछे खींच ले और पाकिस्तान श्रीलंका वाली खांई में जा गिरे। शाहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Shehbaz Sharif on Joe Biden) के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बताया है।

यह भी पढ़ें- America पर भड़कना बिलावल को पड़ेगा भारी, Pak को बरबाद कर देंगे Joe Biden!

अमेरिका संग बैर ठीक नहीं शाहबाज शरीफ को
अमेरिका से पंगा लेकर पाकिस्तान अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर अंगुली उठाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Shehbaz Sharif on Joe Biden) ने पाक को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में एक कहा था। बाइडेन के बयान के बाद से ही पाकिस्तान में बवाल मच गया है। विपक्षी नेताओं से लेकर मीडिया और आम लोग इसे पाक की शहबाज शरीफ की सरकार के लिए बड़ी फजीहत मान रहे हैं। जिसे देखते हुए पहले बिलावल भुट्टों एक्शन में हिरो बनते नजर आए अब खुद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी एक्शन हिरो की तरह इसमें कूद पड़े हैं और जो बाइडन की बातों को भ्रामक बता रहे हैं। शरीफ भूल रहे हैं कि आईएमएफ से कर्ज दिलवाने वाला अमेरिका है, कर्ज के लिए दुनिया सिर्फ अमेरिका के नाम पर पाकिस्तान की मदद कर रही है। लेकिन, अब साफ है कि अमेरिका भी पाकिस्तान को बिलावल और शरीफ के इस हरत की सबक सिखाएगा।

अमेरिका को शाहबाज शरीफ की दो टूक
शरीफ ने शनिवार को अंतर सरकारी संगठन के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, मैं स्पष्ट रूप से दोहराता हूं कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु संपन्न देश है और हमें गर्व है कि हमारी परमाणु संपत्ति में आईएईए (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की आवश्यकताओं के अनुसार सर्वोत्तम सुरक्षा उपायों का पालन करती है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि, हम इन सुरक्षा उपायों को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं। किसी को इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। साथ पाक पीएम कार्यालय ने जो बाइडेन के बयान को “तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक” बताया है।

यह भी पढ़ें- Pakistan में हद हो गई! एक ही छत पर मिली 200 लाशें- कई के पार्ट भी गायब

दुनिया का सबसे खतरनाक देश पाकिस्तान
बता दें कि, बीते दिनों ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में रूस के व्लादिमीर पुतिन की बात करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पाकिस्तान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा था, मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक पाकिस्तान भी है। बिना किसी प्रकार के नियमों के परमाणु हथियार उसके पास हैं।