Hindi News

indianarrative

Taliban पर बौखलाया पाकिस्तान, अफगानिस्तान में घुसकर मारने की दी धमकी

Taliban TTP Vs Pakistan Army

Taliban TTP Vs Pakistan Army: जब पाकिस्तान ने आतंकवाद को जन्म देने शुरू किया तो उसका मकसद सिर्फ एक ही था। भारत के खिलाफ इनका इस्तेमाल करना और जमकर आतंक फैलाना। खासकर कश्मीर में आतंक को पनपे रहने देना। पाकिस्तान ने कभी सोचा नहीं होगा कि एक दिन उसके ये आतंकवादी उसी के ऊपर बम बरसाएंगे। उसी पर कब्जा करने के लिए हमले तेज करेंगे। आज हालात कुछ ऐसे ही हैं। पाकिस्तान (Pakistan) में आये दिन आतंकी हमले हो रहे हैं और दोश को टो टूकड़ों में बांटने की कवायद तेज हो गई है।

पाकिस्‍तान के अंदर सरकार स्‍थापित करने की योजना में लगे तहरीक-ए-तालिबान आतंकियों को लेकर पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान की तालिबान सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पाकिस्‍तान की सरकार ने आरोप लगाया है कि उसके सैनिकों का खून बहाने वाले टीटीपी आतंकियों को अफगानिस्‍तान में शरण मिल रही है। पाकिस्‍तान ने यह भी इरादा जाहिर किया है कि वह अफगानिस्‍तान में घुसकर टीटीपी (TTP)पर वार करने से नहीं पीछे हटेगा। पाकिस्‍तान के इस बयान पर तालिबानी आतंकी भड़क गए हैं और उन्‍होंने टीटीपी को लेकर लगे आरोपों को आधारहीन करार दिया है।

ये भी पढ़े: TTP ने कहा, पूरी ताकत से करेंगे पाकिस्तान में हमले, ये जिहाद है- मुल्क रोएगा खून के आंसू

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि पाकिस्‍तानी गृहमंत्री का बयान दोनों पड़ोसी देशों के बीच अच्‍छे रिश्‍तों को नुकसान पहुंचा रहा है। तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्‍तान का यह बयान भड़काने वाला है। तालिबान ने दावा किया कि टीटीपी आतंकी अफगानिस्‍तान नहीं बल्कि पाकिस्‍तान की सीमा के अंदर शरण लिए हुए हैं।

तालिबान ने पाकिस्‍तानी सेना से अनुरोध किया कि वह आपसी समझ से चिंताओं को दूर करे। पाकिस्‍तान के अफगानिस्‍तान के अंदर हमला करने की योजना पर तालिबान के संस्‍थापक मुल्‍ला उमर के बेटे मुल्‍ला याकूब के रक्षा मंत्रालय ने जंग की चेतावनी तक दे डाली। तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘अफगानिस्‍तान अपने मालिक के बिना नहीं है। हमेशा की तरह से अपनी क्षेत्रीय अखंडता और स्‍वतंत्रता हम तैयार हैं। यह बताना जरूरी है कि हमें किसी और की तुलना में अपने देश की रक्षा करने का ज्‍यादा अच्‍छा अनुभव है।

पाकिस्‍तान की सेना ने कहा है कि हम तालिबान को एक मौका टीटीपी के खात्‍मे का देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो अफगानिस्‍तान में घुसकर टीटीपी के ठिकानों पर हमला किया जाएगा। यही नहीं पाकिस्‍तान ने कहा है कि टीटीपी के साथ अब कोई सीधी बातचीत नहीं होगी। अब से सारी बातचीत तालिबान के माध्‍यम से होगी।