Hindi News

indianarrative

China जैसे कानूनों को अपने यहां भी लागू कर रहा पाकिस्तान! सेना के खिलाफ बोलने पर खानी होगी जेल की हवा

पाकिस्तानी आर्मी ने कहा सेना के खिलाफ झूठ बोलना अब पड़ेगा भारी

चीन में सेना के खिलाफ बोलने पर सख्त कार्रवाई है। इसके लिए जेल भी जाना पड़ सकता है और आजीवन कारावास भी हो सकता है। या फिर चीनी नागरिकों को गायब भी कर दिया जाता है। अपने इस सदाबहार दोस्त ड्रैगन के रास्तों पर अब पाकिस्तान भी चलने लगा है। दरअसल, अब पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ बोलने पर नागरिकों पर सख्त कार्रवाई होगी। आर्मी ने खुद कहा है कि, सैन्य नेतृत्व के बारे में जो भी बोले सोच समझ कर वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह दुनिया जानती है कि, पाकिस्तान का पावर प्रधानमंत्री के हाथ में नहीं बल्कि, आर्मी के पास है। वो जो चाहे वो कर सकती है, जब चाहे सरकार बदल सकती है। पाकिस्तान की सेना ने चेतावनी दी है कि, अगर किसी ने सेना के खिलाफ झूठ बोलने की कोशिश की तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद सेना के खिलाफ आलोचना के बीच पाकिस्तानी सेना का सख्त बयान आया। पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी कर चेतावनी दी कि उसके पास सेना नेतृत्व के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने और झूठ बोलने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है।

इस वक्त एक पत्रकार से जुड़ा मामला है जिसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया कि, पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से हटाने में भूमिका निभाई थी। वहीं एक पाकिस्तानी-अमेरिकी पत्रकार शाहीन सहबाई ने एक ट्वीट में दावा किया कि पूर्व वित्त मंत्री शौकत तारिन को सेना ने इमरान खान को धोखा देने और तत्कालीन विपक्षी नेता शहबाज शरीफ को खान को सत्ता से हटाने में मदद करने के लिए कहा था। इन आरोपों का पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने कहा है कि, तारिन ने खुद इस आरोप का खंडन किया है। तारिन ने भी स्पष्ट रूप से इस खबर का खंडन किया और स्पष्ट किया कि उन्हें कभी भी किसी ने भी पूर्व पीएम इमरान खान को छोड़ने और शरीफ की सरकार में शामिल होने के लिए नहीं कहा था।