Hindi News

indianarrative

लाल मस्जिद के इमाम पर हमले से बौखलाए TTP ने कहा-पूरे मुल्क को दहलाओ-खून की होली खेलेंगे

पाकिस्तान (Pakistan) और तालिबान में जितनी गहरी दोस्ती थी उतनी ही कट्टर दुश्मनी भी हो गई है। ऐसा होते जा रहा है कि, दोनों एक दूसरे को देखना नहीं चाहते। एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये हैं। अब हाल ही में फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की इस्लामाबाद स्थित कोठी से मात्र कुछ ही किलोमीटर दूरी पर स्थित लाल मस्जिद से एक बार फिर पाकिस्तानी फौज खुफिया एजेंसी और प्रशासन को खुली चेतावनी मिली है। लाल मस्जिद और उससे जुड़े जामिया हाफिजा मदरसे का आरोप है कि मस्जिद के मौलाना अब्दुल अजीज पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के लोगों ने मस्जिद के बाहर गोलियां चलाईं। जवाब में मौलाना ने भी गोलियां चलाईं। इसके बाद मौलाना किसी तरह से भागकर अपने मदरसे पहुंचा जिसके बाद एक बार फिर लाल मस्जिद खुलकर पाकिस्तानी सरकार के विरोध में सामने आ गई है।

लाल मस्जिद और उससे जुड़े मदरसे जामिया हाफिजा को चलाने वाली उम्म हसन ने बाकायदा एक वीडियो जारी कर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। साथ ही वीडियो में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से खुलेआम कहा गया है कि क्या आप अपने पिता पर हमला बर्दाश्त करोगे यदि वे एक को मारें तो आप लोग 1000 को मारो।

ये भी पढ़े: TTP के आतंकियों पर काल बनकर उतरेगी पाकिस्‍तान मिलिट्री,खेल रहा मौत का खूनी खेल

TTP ने बयान जारी किया

लाल मस्जिद के कर्ताधर्ता द्वारा जारी वीडियो के फौरन बाद आतंकवादी संगठन टीटीपी ने बाकायदा बयान जारी कर दिया। टीटीपी के नेतृत्व परिषद के सदस्य, उमर खोरासानी ने एक बयान में पाकिस्तानी धार्मिक विद्वान मौलाना अब्दुल अजीज गाजी पर CTD के हमले की निंदा की, और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को परिणाम भुगतने और प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी।

खून खराबे के लिए सरकार होगी जिम्मेदार

मौलाना अब्दुल अजीज गाजी ने कहा, ‘हम मौलाना और उनके परिवार को आश्वस्त करते हैं कि हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। पाकिस्तानी सरकार (Pakistan) और काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट को उमर मुकर्रम खोरासानी ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘एक बार आपने लाल मस्जिद और मौलाना अब्दुल अजीज गाजी के परिवार पर हमले की प्रतिक्रिया देखी है और अब एक बार फिर आप देश को आग लगाना चाहते हैं। इस तरह के उत्तेजक कार्यों से इसे खून में धकेलना चाहते हैं। इसके लिए पूरी तरह से पाकिस्तान सरकार जिम्मेदार होगी।