Hindi News

indianarrative

देखें पाकिस्तान हमलावरों का घातक प्लान, पहले मारी इंस्पेक्टर को गोली, बाद में पेशावर मस्जिद को बम से उड़ाया

Courtesy Google

पाकिस्तान के पेशावर  में नमाज के दौरान इमाम बरगाह मस्जिद के अंदर बलास्ट होने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत भी हुई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेशावर के सीसीपीओ मुताबिक, कोचा रिसालदार स्थित इमामबाड़ में पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि हमलावरों ने दो पुलिस गार्डों को गोली मार दी और जल्द ही विस्फोटक के साथ परिसर में घुस गए। यह संभवतः इमामबाड़े में एक आत्मघाती हमला था।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बिना इंटरव्यू के वित्त मंत्रालय में बने अफसर, मिलेगी जबरदस्त सैलरी, जल्द करें आवेदन  

घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और घायलों को चिकित्सा सहायता दी जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में कई बाजार हैं और आमतौर पर जुमे की नमाज के समय खचाखच भरा रहता है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक पुलिस वैन के पास भी विस्फोट हुआ था। इसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हुए थे। क्वेटा के फातिमा जिन्ना रोड पर यह हमला हुआ था।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के इस खतरनाक बयान से हिल उठा रूस, बाइडेन के सांसद बोला- 'पुतिन को मार दो'

खुफिया सूचना के अनुसार, धमाके में दो से ढाई किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था। उप महानिरीक्षक, ऑपरेशन्स फिदा हुसैन ने मीडिया को बताया था कि बुधवार शाम करीब सात बजे तब जोरदार धमाका हुआ तो इलाके में सिटी पुलिस थाने की एक पुलिस मोबाइल वैन मौजूद थी। उन्होंने बताया था- 'हम नहीं जानते कि विस्फोट कैसे हुआ, लेकिन विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है। तीन लोगों की मौत हो गई और पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।'