Hindi News

indianarrative

ये कैसी दोस्ती…ड्रैगन के आगे झुका PAK, कर्ज चुकाने के लिए मांगा और समय

चीन के आगे फिर झुका पाकिस्तान

पाकिस्तान (Pakistan), चीन के साथ दोस्ती के कितने भी गीत क्यों नहीं गा ले, मगर आर्थिक संकट में फंसे अपने दोस्त की मदद चीन भी तब करता है, जब वो उसकी गुहार लगाता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि हाल की घटनाओं से ऐसा ही पता चलता है। दरअसल, चीन (China)  ने पाकिस्तान को भारी कर्ज दे रखा है, दोस्ती के नाम पर, जो पाकिस्तान से चुकाया नहीं जा रहा है, अब दोस्त चीन इस कर्ज को माफ तो नहीं कर रहा है, बल्कि पाकिस्तान को और गिड़गिड़ाने के लिए मजबूर कर रहा है। पाक और समय के लिए चीन के सामने गिड़गिड़ा रहा है।

पाकिस्तान ने चीन से मांगा समय 

पाकिस्तान (Pakistan) ने चीन से 6.3 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसकी समयसीमा अगले आठ महीने में पूरी होने वाली है।एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान दरअसल अपने ऋण एवं बाहरी व्यापार से जुड़े दायित्वों को पूरा करने के लिए चालू वित्त वर्ष में 34 अरब डॉलर जुटाना चाहता है।

ये भी पढ़े: china में बुरी आत्माओं या भूतों को शोर से भगाने के लिए होता है, लंबा सफर तय कर भारत पहुंचे थे पटाखे

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने कहा कि 2022-23 के लिए द्विपक्षीय कर्ज चुकाने के लिए चीन से नया कर्ज लेने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। इसमें बताया गया कि पाकिस्तान में चीन के राजदूत नोंग रोंग और वित्त मंत्री मोहम्मद इसाक डार के बीच शनिवार को हुई बैठक में करीब 6.3 अरब डॉलर के वाणिज्यिक कर्ज की अदायगी की समयसीमा और पुनर्वित्त के मुद्दे पर चर्चा की।

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अब से लेकर अगले वर्ष जून तक चीन से लिए 3.3 अरब डॉलर के वाणिज्यिक ऋण और तीन अरब डॉलर के सुरक्षित जमा ऋण की अवधि पूरी हो रही है। इसके अलावा 90 करोड़ डॉलर से अधिक का चीन के साथ द्विपक्षीय कर्ज भी चालू वित्त वर्ष में बकाया रहने वाला है।