Hindi News

indianarrative

यूक्रेन पर पुतिन से पड़ी झाड़ तो तिलमिलाया पाकिस्‍तान! लिया बेइज्‍जती का बदला, बंद की बोलती

पाकिस्‍तान को लगी मिर्ची

यूक्रेन को करोड़ों डॉलर के हथियार बेचकर और रूस से सस्‍ता तेल तथा गेहूं लेकर हर तरफ से फायदा उठाने की कोशिश में लगा पाकिस्‍तान (pakistan) आखिरकार अपने ही जाल में फंस गया है। दरअसल, पाकिस्‍तान के दौरे पर आए यूक्रेन के व‍िदेश मंत्री दमयत्रो कुलेबा नाराज न हो जाएं, इसके लिए बिलावल के व‍िदेश मंत्रालय ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के रूसी पत्रकार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से बाहर कर दिया। पाकिस्‍तान सरकार का यह फैसला रूस को काफी नागवार गुजरा और उसने इस पर नाराजगी जताते हुए सफाई मांग ली। यही नहीं रूसी एजेंसी के पत्रकार ने पाकिस्‍तान और यूक्रेन के बीच पक रही खिचड़ी पर सवाल पूछ लिया जिसके बाद पाकिस्‍तानी व‍िदेश मंत्रालय अब बगले झांकने लगा है। रूस के दबाव के बाद पाकिस्‍तान ने एक बार फिर से अब रूसी पत्रकार को व‍िदेश मंत्रालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आने की अनुमति दे दी है। रूसी पत्रकार ने शुक्रवार पाकिस्‍तान के व‍िदेश मंत्रालय से सवाल किया कि पाकिस्‍तान ने यूक्रेन को अब तक कितनी मानवीय सहायता भेजी है?

पाकिस्‍तानी व‍िदेश मंत्रालय नहीं दे पाया जवाब

रूसी पत्रकार के इस सवाल पर पाकिस्‍तानी व‍िदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जेहरा बलोच बगले झांकने लगीं। उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। इस शर्मनाक स्थिति से खुद को निकालने के लिए मुमताज ने सीधे तौर पर सवाल का जवाब नहीं दिया और कहा कि उनके पास इसका कोई डिटेल नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे पास इसका कोई ठीक-ठीक आंकड़ा नहीं है। पाकिस्‍तान ने प‍िछले साल यूक्रेन को मानवीय सहायता मुहैया कराई थी। रूस और यूक्रेन दोनों ही हमारे मित्र देश हैं। हमारा रूस के साथ नजदीकी रिश्‍ता रहा है।’ इससे पहले इसी रूसी पत्रकार को पाकिस्‍तान ने यूक्रेन व‍िदेश मंत्री की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से निकाल दिया था। इसके बाद रूस ने पाकिस्‍तान की सरकार से जवाब मांग लिया था।

ये भी पढ़े: Pakistan की दोगली चाल से भड़के पुतिन! शहबाज ने रूस के साथ किया ये बड़ा धोखा

यूक्रेन ने हथियार सप्लाई बढ़ाने को कहा

जो काम चीन और तुर्की जैसे दिग्‍गज देश नहीं करा सके, पाकिस्‍तान उसे कराने का दावा कर रहा है जिसका मजाक उड़ रहा है। खबरों के मुताबिक यूक्रेन के व‍िदेश मंत्री ने पाकिस्‍तान सरकार से हथियारों की सप्‍लाइ बढ़ाने के लिए कहा है। पाकिस्‍तान पोलैंड और ब्रिटेन को गोला बारूद दे रहा है जो आखिरकार यूक्रेन पहुंच रहा है। इससे कंगाल पाकिस्‍तान की सेना को करोड़ों डॉलर नाटो देशों से मिल रहा है।